Rajasthan Weather Today- फिर से सक्रिय हुआ मानसून, जयपुर समेत 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Today-राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। बंगाल की खाड़ी से चल रही पूर्वी हवाओं और मानसून ट्रफ लाइन के नॉर्मल पोज़िशन पर शिफ्ट होने के बाद राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।
मौसम विभाग ने शनिवार 16 अगस्त को नया अपडेट जारी करते हुए 6 जिलों—अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, झुंझुनूं, सीकर और पाली में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही इन जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ मेघगर्जन, आकाशीय बिजली गिरने और 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
वहीं राजधानी जयपुर में भी शनिवार को बूंदाबांदी के आसार हैं। सुबह 10 बजे जयपुर का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आज का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है।
कोर मानसून जोन राज्यों में बारिश का सिलसिला तेज(Rajasthan Weather Today)
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक के अनुसार, मानसून ट्रफ अब उत्तर से खिसककर बीकानेर, कोटा, दमोह और बिलासपुर से गुजर रही है। इसकी वजह से राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और ओडिशा जैसे कोर मानसून जोन राज्यों में बारिश का सिलसिला तेज हो गया है।
राजस्थान में मानसून इस बार सामान्य से कहीं अधिक उदार साबित हुआ है। मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि इस सीजन में 1 जून से 14 अगस्त तक औसतन 294.3 मिलीमीटर बारिश होती है, जबकि अब तक 436.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। यानी राज्य में औसत से करीब 45 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
अगले एक हफ्ते तक राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।
राजस्थान में इस मानसून सीजन की बारिश का कोटा डेढ़ माह पहले पूरा हो गया है। राज्य में 1 जून से 14 अगस्त तक कुल 436.7MM बरसात हुई।
यह एक मानसून सीजन (1 जून से 30 सितंबर) में होने वाली औसत बरसात 435.6MM बरसात से ज्यादा है। जुलाई में हुई बारिश ने 69 साल का रिकॉड भी तोड़ा। अगस्त के आखिरी दो सप्ताह में भी अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया है।राजस्थान में इस सीजन मानसून की एंट्री एक हफ्ते पहले हुए थी। इसके बाद से अगस्त के पहले सप्ताह तक मानसून एक्टिव रहा। करीब डेढ़ माह तक प्रदेश में लगातार बारिश का दौर चला।
जून-जुलाई में औसत से दोगुनी ज्यादा बरसात हुई। हालांकि अगस्त के पहले सप्ताह कमजोर हुए मानसून से बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई।
दूसरे सप्ताह में मानसून ब्रेक देखने को मिला, लेकिन फिर भी अगस्त में 14 दिन में हुई कुल 26.4MM बरसात के बाद बारिश का कोटा पूरा हो गया।राजस्थान में इस मानसून सीजन में जुलाई के महीने में कुल 285MM बारिश हुई है, जो पिछले 69 साल में जुलाई माह की सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। इससे पहले साल 1956 में जुलाई में सर्वाधिक 308MM बारिश हुई थी।
राजस्थान के 33 में से 19 ऐसे जिले है जहां पूरे मानसून सीजन की बारिश का कोटा 14 अगस्त तक पूरा हो चुका है। इसमें अजमेर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, पाली, गंगानगर शामिल हैं।
संभागवार डेटा देखें तो अजमेर संभाग के सभी जिलों में मानसून की बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। यहां अजमेर, नागौर, टोंक और भीलवाड़ा में औसत से ज्यादा बरसात हुई है।
बीकानेर संभाग में केवल बीकानेर, जयपुर संभाग में अलवर, कोटा संभाग में झालावाड़ और भरतपुर संभाग में भरतपुर जिले में बारिश अब भी औसत से थोड़ी कम है। इन सभी संभागों के शेष जिलों में औसत से ज्यादा बरसात हो चुकी है।Rajasthan Weather Today