Big news
कुलपतियों को चिठ्ठी लिखो…छात्रावासों की सघन जांच करो…बोले कलेक्टर और कप्तान…खिलाफ में चलाएं व्यापक अभियान
कलेक्टर का विशेष निर्देश..छात्रावासों में बोलें औचक धावा

बिलासपुर—नशीले सामनों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाएं। छात्रावासों में सघन जांच पड़ताल करें। विश्वविद्यालयों के कुलपति को चिठ्ठी लिखें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मदद लें। इसके बाद ही हमें नशा के खिलाफ प्रभावी सफलता मिलेगी।यह बातें कलेक्टर और पुलिस कप्तान ने एनकार्ड समिति के बैठक में कही। कोटपा एक्ट को प्रभावी बनाने बैठक का आयोजन मंथन सभागार में किया गया। इस दौरान दोनो आलाधिकारियों ने नशे के लेकर चिंता जाहिर किया। इसके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने को भी कहा।
जिले में नशा के खिलाफ अभियान सख्त और तेज किए जाने को लेकर आज जिले दोनो आलाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय एनकॉर्ड समिति की बैठक हुई। बैठक का आयोजन मंथन सभागार में किया गया। कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने कहा कि नशीले पदार्थों पर प्रभावी रोकथाम के लिए कार्ययोजना बनाना होगा। इसके लिए सभी अधिकारियों को मिलकर भटके युवा जगत को कार्रवाई के माध्यम से सही दिशा दिखाना होगा। साथ ही कोटपा एक्ट के तहत लगातार और सख्त कार्रवाई करना होगा.।
कलेक्टर अवनीश शरण ने बैठक में सीएमएचओ को नशा मुक्ति केन्द्रों को सक्रिय करने के निर्देश दिए। नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की बात कही। महिला एवं बाल विकास विभाग को जिम्मेदारी निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के साथ लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने को कहें।
अवनीश शरण ने कहा विश्वविद्यालयों में भी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। इसलिए कुलपतियों को पत्र लिखें। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को निर्देश दिया कि सभी छात्रावासों में नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाएं समय-समय पर छात्रावासों में रेड कार्रवाई करें। नशे का सामान मिलने पर कठोर कदम उठाएं।
बैठक में नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी, समाज कल्याण विभाग संयुक्त संचालक श्रद्धा मैथ्यू, महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी सुरेश सिंह समेत अन्य विभाग के दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे