खिड़की तोड़ अलमारी साफ,.. सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज.. सोना-नकदी चोर ऐसे हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर। राखी के मौके पर जब एक महिला अपने भाई को राखी बांधने गई l इसी दौरान सूने घर में सेंध लगाकर चोर ने सोने-नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चकरभाठा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी का पूरा माल बरामद कर लिया।
पुलिस के अनुसार, चकरभाठा निवासी दुर्गा कौशिक 9 अगस्त को अपने बच्चों के साथ ग्राम परसदा स्थित मायके गई थीं। लौटकर आने पर उन्होंने देखा कि घर की खिड़की और अलमारी का ताला टूटा हुआ है। अलमारी से एक सोने का लॉकेट, दो सोने के कान के टॉप्स, दस नग सोने के मोती और 5 हजार रुपये नकद, कुल 50 हजार रुपये का सामान चोरी हो गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू ने टीम गठित की। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की पहचान वीरेंद्र विश्वकर्मा, निवासी हिर्री माइंस के रूप में हुई। पूछताछ में उसने चोरी की घटना स्वीकार की और चोरी का सारा सामान बरामद कर लिया गया।
आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक भारत सोनी, आरक्षक सतपुरन जांगड़े और योगेंद्र खूंटे का विशेष योगदान रहा।