Chhattisgarh

कानून व्यवस्था के लिए मादक पदार्थ,जुआ, सट्टा पर करें सख्त कार्रवाई -विजय शर्मा

उपमुख्यमंत्री ने सरगुजा रेंज के पुलिस अधीक्षकों की ली बैठक

अंबिकापुर (पृथ्वी लाल केशरी)उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने कोर्डिनेशन सेंटर में सरगुजा रेंज अंतर्गत सभी पुलिस अधीक्षकों की उच्चस्तरीय में उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की और पुलिस तंत्र को अधिक प्रभावी,संवेदनशील और जवाबदेह बनाने के सख्त निर्देश दिए।

बैठक में शर्मा ने स्पष्ट कहा कि कानून का राज स्थापित करना और अपराधियों के मन में भय पैदा करना पुलिस की सर्वोच्च जिम्मेदारी है।

गंभीर अपराधों के मामलों में दोष सिद्धि की दर बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए उन्होंने सभी जिलों में मामलों की नियमित और वैज्ञानिक मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पुलिस अधीक्षक न केवल अपने कार्यालय में आने वाले लोगों से समय पर मिलें,बल्कि अधीनस्थ पुलिसकर्मियों से भी संवाद कर उनकी समस्याओं और जरूरतों को समझें।

उन्होंने पुलिस अधीक्षकों से कहा कि जिले के कॉलेज और स्कूलों का महीने में एक बार भ्रमण अवश्य करें और थानों में अनुशासन के लिए एसपी-एसएसपी और डीएसपी प्रत्येक सप्ताह परेड भी कराए।

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुवा,आईजी पीएचक्यू अजय यादव,आईजी सरगुजा दीपक झा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अलावा सरगुजा रेंज के बलरामपुर-रामानुजगंज, जशपुर,कोरिया,मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर,और सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

Back to top button