Uniraj B.Ed Result 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने जारी किया बीएड पार्ट-1 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
इससे पहले 3 सितंबर को पार्ट-2 का परिणाम घोषित किया जा चुका था। बीएड पार्ट-1 की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।

Uniraj B.Ed Result 2025/राजस्थान यूनिवर्सिटी (Uniraj) ने शनिवार, 6 सितंबर 2025 को बीएड पार्ट-1 का रिजल्ट जारी कर दिया है।
इससे पहले 3 सितंबर को पार्ट-2 का परिणाम घोषित किया जा चुका था। बीएड पार्ट-1 की परीक्षा में शामिल उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाकर देख सकते हैं।
Uniraj B.Ed Result 2025/इसके लिए उन्हें केवल अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
कब हुई थी परीक्षा?
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने बीएड पार्ट-1 की परीक्षा 2 जुलाई से 11 जुलाई 2025 तक सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कराई थी। वहीं, बीएड पार्ट-2 की परीक्षा 4 जुलाई से 14 जुलाई 2025 तक दोपहर 3 बजे से शाम 5 या 6 बजे तक आयोजित हुई थी।
पार्ट-1 परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार अब पार्ट-2 की पढ़ाई करेंगे और अगले साल होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे।
ऐसे करें रिजल्ट चेक
उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट result.uniraj.ac.in पर जाएं।
होमपेज पर B.Ed. PART-I EXAM.-2025 लिंक पर क्लिक करें।
नई विंडो खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और Find पर क्लिक करें।
अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, जिसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख सकते हैं।