crime

सुकमा के जंगलों में गोलियों की गूंज…सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, एक नक्सली ढेर

सुकमा। जिले के गहन जंगलों में मंगलवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकली थी, जब घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया।

जवाबी कार्रवाई में जवानों ने मोर्चा संभाला और नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक एक नक्सली मारा गया है, वहीं IED विस्फोट में दो जवान घायल हुए हैं।

शहीदी सप्ताह में बड़ा ऑपरेशन, हाई अलर्ट 

यह मुठभेड़ ऐसे समय हो रही है जब बस्तर में 28 जुलाई से नक्सलियों का ‘शहीदी सप्ताह’ शुरू हुआ है, जो 3 अगस्त तक चलेगा। इसी मद्देनज़र पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड में रखा गया है।

सूत्रों के अनुसार, सुकमा जिले के घने जंगलों में हार्डकोर नक्सलियों की उपस्थिति की खुफिया सूचना के आधार पर संयुक्त बलों ने अभियान शुरू किया था।जंगल में गश्त के दौरान जवान जैसे ही अंदरूनी हिस्सों की ओर बढ़े, नक्सलियों ने पहले से प्लांट किए IED से विस्फोट किया।

 विस्फोट में दो जवान घायल.एक नक्सली ढेर

जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

वरिष्ठ अफसर मौके पर,ऑपरेशन पर कड़ी नजर

सुकमा में जिला पुलिस अधीक्षक और CRPF के डीआईजी स्तर के अधिकारी पूरे घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।माना जा रहा है कि जंगल में अभी भी कुछ नक्सली छिपे हुए हैं, जिन्हें चारों ओर से घेर लिया गया है। मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्चिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

Back to top button