Bilaspur

ट्रैफिक पुलिस की नवाचार पहल, शिक्षकों को बनाया जागरूकता मित्र.. संभालेंगे ट्रैफिक शिक्षा की कमान

बिलासपुर….यातायात पुलिस ने विशेष प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से जिले के 300 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को यातायात नियमों, तकनीकी प्रणालियों और कार्यप्रणालियों की जानकारी साझा किया है। कार्यक्रम उन्नत शिक्षा अध्ययन संस्थान यानि PGBT कॉलेज में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को “यातायात मित्र” के रूप में प्रशिक्षित कर, उनके माध्यम से छात्रों और समाज को यातायात जागरूकता से जोड़ना था।

 कार्यक्रम की विशेष बातें:

कार्यक्रम में 300 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की सक्रिय भागीदारी रही। शिक्षकों को “यातायात मित्र” नियुक्त कर उन्हें स्कूल स्तर पर यातायात जागरूकता फैलाने का दायित्व सौंपा गया।तीन अलग-अलग संभागों से शिक्षक शामिल हुए lसभी प्रतिभागियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गयी l

प्रशिक्षण का स्वरूप:

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना और अतिथियों के पारंपरिक स्वागत के साथ हुआ। प्रशिक्षकगणों ने उपस्थित शिक्षकों को यातायात विभाग की विभिन्न इकाइयों, ड्यूटी बीट प्रणाली, हाईवे पेट्रोलिंग, इंटरसेप्टर, स्पीड राडार गन, ब्रीथ एनालाइज़र, आईटीएमएस, एएनपीआर कैमरा, चालान की प्रक्रिया तथा नवीन तकनीकी प्रणालियों की जानकारी दी।

 एएसपी करियारे का संदेश:

एएसपी रामगोपाल करियारे ने कहा कि—

“शिक्षक समाज में मार्गदर्शक होते हैं। उनका आचरण, अनुशासन और विचार छात्र-छात्राओं के जीवन में स्थायी प्रभाव छोड़ते हैं। ऐसे में शिक्षकों का यातायात के प्रति सजग और जागरूक होना समाज में अनुशासित ट्रैफिक संस्कृति की नींव रख सकता है।”

उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में बेतरतीब वाहन वृद्धि और ट्रैफिक दबाव के कारण हर नागरिक को ट्रैफिक सेंस और अनुशासन विकसित करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।

 भविष्य की योजना:

कार्यक्रम के तहत शामिल शिक्षकों के माध्यम से जिले के लगभग तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं तक यातायात जागरूकता का संदेश पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

 प्रमुख उपस्थिति:

कार्यक्रम में एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे, सेवा निवृत्त उप निरीक्षक उमाशंकर पांडे, संस्थान की प्राचार्य मीता मुखर्जी, लायंस क्लब अध्यक्ष गीता राजगीर, जीवधरणी फाउंडेशन अध्यक्ष विकास वर्मा, आर्यन फिल्म डायरेक्टर रामानंद तिवारी, डॉ. सुरभि राजगीर समेत 300 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button