Chhattisgarh

SP के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर पर की कार्रवाई

बलरामपुर(पृथ्वी लाल केशरी)मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर शेखी बघारने वाले युवकों पर यातायात पुलिस ने हजारों रुपए की चलानी कारवाई कर लोगों को राहत देने का काम किया गया है।

दौलतमंद परिवारों के बिगड़े हुए युवकों के द्वारा अपने टू व्हीलर वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसर के जरिए निकलने वाली तेज आवाज को लेकर युवाओं में क्रेज बन गया है।

लेकिन तेज आवाज वाले टू व्हीलर वाहन लोगों के लिए तकलीफ का कारण बनते जा रहा हैं।

पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल के निर्देश पर यातायात विभाग के द्वारा अभियान चलाकर ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वाहन चालकों को वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करना,बिना सीट बेल्ट,हेलमेट,ट्रिपल सवारी,खतरनाक स्टंट जैसे कई समझाइए दी गई।

 यातायात विभाग ने की चालानी कार्रवाई

तीन मॉडिफाई साइलेंसर लगे दो पहिया वाहन क्रमांक CG15 DX 1357 चालक पवन राज पिता शिव नारायण उम्र 19 वर्ष साकिन चांदो, CG 15 CF 1537 चालक करण दास पिता जग साईं उम्र 19 वर्ष साकिन पस्ता, CG15 EA 8016 चालक दिनेश यादव पिता बने यादव उम्र 22 वर्ष साकिन बसकेपी पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 182 (A4) के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों पर15000 हजार रूपए की चालानी कार्रवाई करते हुए मौके पर ही उक्त वाहनों से मोडिफाइड साइलेंसर निकलवा कर कंपनी द्वारा निर्धारित साइलेंसर लगवाया गया।

Back to top button