Bilaspur

पुलिस की बड़ी कार्रवाई…इलाहाबाद से नशीली दवाई का परिवहन करते आरोपी को पकड़ा… साढ़े 6 लाख का सामान जब्त

कार से बरामद हुआ नशीली दवाई का जखीरा

बिलासपुर—सकरी पुलिस और एसीसी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई कर नशीली सिरप का जखीरा बरामद किया है। पुलिस के अनुसार नशीली सिरप का परिवहन प्रयागराज से रायपुर के लिए किया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर कार समेत आरोपी और नशीली दवा को अपने कब्जे में लिया। एनडीपीएस का अपराध कायम कर आरोपी को न्यायालय के सामने पेश करने के बाद जेल दाखिल कराया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम रायपुर निवासी मिथिलेश तिवारी है।
पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली कि एक व्यक्ति प्रयागराज से रायपुर की तरफ स्वीफ्ट कार से नशीली कफ सिरप का खेप परिवहन कर रहा है। डिजायर कार का नम्बर एमएच 12 केएन 4428 है। सकरी पुलिस ने जानकारी को तत्काल पुलिस कप्तान के संज्ञान में लाया। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने तत्काल कार्यवाही का आदेश दिया।
 रजनेश सिंह के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस कप्तान राजेन्द्र जायसवाल की अगुवाई में तत्काल टीम तैयार कर मौके के लिए रवाना किया गया। टीम ने मुखबीर से मिली जानकारी के आधार पर स्वीफ्ट कार क्रमांक एमएच 12  केएन 4428 को ग्राम पाड़ स्थित कृष्णा ढाबा के पास घेराबन्दी कर रोका।
 छानबीन के दौरान वाहन में रखे कार्टून से 120 कफ सिरप सिरप बरामद किया । बरामद सिरप की कीमत करीब 25 हजार रूपयों से अधिक है। विधिवत कार्रवाई कर एनडीपीएस की  धारा 21 सी के तहत सिरप समेत आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा स्विफ्ट डिजायर कार को भी जब्त किया गया। बरामद कार की कीमत करीब  6 लाख रुपयों से अधिक है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने रायपुर निवासी मिथिलेश तिवारी बताया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के सामने पेश किया गया ।
सम्पूर्ण कार्रवाई में सकरी थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त सहायक उप निरीक्षक राजकुमार वस्त्रकार,आरक्षक सरफराज खान,सुमन्त कश्यप,रवि शंकर सिरों और एसीसीयू की टीम का  महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Back to top button