Big news
पुलिस कप्तान ने बताया फिट रहने राज…रैली में शामिल लोगों को दिया टिप्स..बताया…शरीर को देना होगा आधा घण्टा का डोज
फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” कप्तान की अगुवाई में निकली साइकिल रैली

बिलासपुर—वरिष्ठ पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की अगुवाई में स्वास्थ्य जागरूकता रैली में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। रैली में पुलिस अधिकारियों ने शिरकत किया। साइकिल रैली में शामिल सभी लोग पुलिस ग्राउंड से स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल रैली में शामिल हुए। पुलिस कप्तान ने बताया कि बेहतर फिटनेस के लिए एक्सरसाइज में साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल करना होगा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
केंद्र सरकार के अभियान “खेलो इंडिया योजना” के “फिट इंडिया पहल” के तहत पुलिस कप्तान की अगुवाई में साइकिल रैली निकाली गयी। the sunday on cycle के तहत फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज” की थीम पर साइकिल रैली पुलिस ग्राउण्ड से शुरू कर नगर भ्रमण के बाद पुलिस ग्राउन्ड में समापन हुआ । रैली में पुलिस अधिकारियों समेत शहर के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। पुलिस कप्तान ने बताया कि बेहतर फिटनेस के लिए एक्सरसाइज में साइकिलिंग को दिनचर्या में शामिल करें।
साइकिल रैली पुलिस ग्राउंड से शुरू होकर अग्रसेन चौक – सीएमडी चौक – पुराना बस स्टैंड – तेलीपारा रोड – कोतवाली -गोलबाजार – सिम्स चौक – देवकीनंदन चौक-नेहरू चौक- अंबेडकर चौक के रास्ते में पुलिस ग्राउण्ड में समाप्त हुई। साइकिल रैली में पुलिस बल, सशस्त्र बल 2nd वाहनी सकरी और नगरसेना के अधिकारी कर्मचारी ने हिस्सा लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने सभी को संबोधित किया। उन्हनो फोर्स के जवानों, उपस्थित नागरिक संगठनों के सदस्यों और आम नागरिकों से अपील किया कि अपनी पसंद से साइक्लनिग, रनिंग, वॉकिंग या अन्य गतिविधियों को दिनचर्या में शामिल करें। ओवरइटिंग से बचे..क्योंकि अधिकतर स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पेट की समस्याओं से शुरू होती है ।सभी बीमारी से बचाव के लिए नियमित व्यायाम करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाये ।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे, उप पुलिस अधीक्षक रोशन आहूजा, दूसरी वाहिनी सहायक सेनानी हरिलाल ध्रुव एवं रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार गुप्ता व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त मिशन के दौरान लगभग 200 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों एवं नागरिकगण उपस्थित हुए और रैली हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया जिससे सभी को डिजिटल प्रमाण प्राप्त हुआ ।