उत्तर प्रदेश के कुख्यात गिरोह का पर्दाफाश.. जानलेवा हमला के जुर्म में 9 गिरफ्तार…छिपाने वाले भी पकड़ाए

बलरामपुर/रामानुजगंज…थाना नक्सलबाड़, जिला बलरामपुर-रामानुजगंज की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से जुड़े 9 फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। यह कार्रवाई 11 अगस्त 2025 को थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद की गई गहन जांच का नतीजा है, जिसमें एक महिला और उसके परिजनों के साथ घातक हमला कर उन्हें घायल किया गया था।
क्या है पूरा मामला
11 अगस्त को थाना नक्सलबाड़ के ग्राम नक्सलबाड़कुंडा निवासी पीड़िता द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके गांव आए जानेवाले गुप्ता, रमाकांत गुप्ता और अन्य सात लोगों ने विवाद के बाद उसके परिवार पर जानलेवा हमला किया। इस घटना में पीड़िता और उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हुए।
पुलिस ने तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच के दौरान 500 रुपये का लोभ देकर आरोपियों को छिपाने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस की दबिश और गिरफ्तारी
23 अगस्त को बलरामपुर पुलिस ने लगातार छापेमारी कर फरार आरोपियों सुरेश गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, रमाकांत गुप्ता (50 वर्ष) और अन्य चार आरोपियों को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र व बलिया जिलों से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों को बलरामपुर लाकर न्यायालय में पेश किया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का बयान
थाना नक्सलबाड़ प्रभारी और टीम ने बताया कि यह कार्रवाई गंभीर अपराधों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी लंबे समय से फरार थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश में छिपे हुए थे। ऑपरेशन में पुलिस बल की विशेष टीम और साइबर सेल बलरामपुर की तकनीकी मदद ली गई।