Bilaspur
खनिज विभाग की कार्रवाई…औचक निरीक्षण में सात वाहन बरामद…अधिकारी ने बताया..वाहन मालिकों पर दर्ज होगा अपराध
वाहनों को किया जाएगा कोर्ट के हवाले

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—-कलेक्टर संजय अग्रवाल के विशेष दिशा निर्देश में खनिज विभाग की टीम ने जिले के अलग अलग संभावित रेत चोरी स्थल पर धावा बोला है। इस दौरान आबकारी टीम ने धर पकड़ की कार्रवाई में सात वाहन कब्जे में लिया है। टीम ने खनिजो के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई कर वाहन मालिकों को नोटिस थमाया है। आबकारी अधिकारी रमाकान्त सोनी ने बताया कि समय पर चालान जमा नहीं करने पर अपराध दर्ज कर वाहनो को कोर्ट के हवाले किया जाएगा।
खनिज अधिकारी रमाकान्त सोनी ने जानकारी दिया कि कलेक्टर और जेडी खनिज के आदेश पर आबकारी टीम ने रेत चोरी संभावित स्थानों पर धावा बोला है। रेड कार्रवाई के दौरान टीम ने रतनपुर, लखराम, अकलतरी, सरवनदेवरी, गढ़वट और चोरहादेवरी क्षेत्र का निरीक्षण किया।
चोरहादेवरी,गढ़वट और सरवन देवरी में खारंग नदी क्षेत्र से रेत का अवैध उतखनन और परिवहन करते 6 ट्रेक्टर के अलावा समेत ईंट का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। बरामद सभी सात वाहनों को खनिज नियमों के तहत रतनपुर थाना के हवाले किया है। रमाकान्त सोनी ने जानकारी दिया कि पुूछताछ के बाद सभी वाहन मालिकों पर चालानी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। समय पर जुर्माना नही पटाने की सूरत में वाहन मालिकों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया जाएगा। बरामद वाहनों को कोर्ट के हवाले किया जाएगा।