Big news
दो अलग अलग ठिकानों पर रेड कार्रवाई..कच्ची शराब बेचते आरोपी गिरफ्तार…पुलिस ने विधिवत प्रक्रिया के बाद भेजा जेल
लोहर्सी और पचपेढ़ी में पुलिस की कोचियों पर कार्रवाई

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—-पचपेड़ी पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत बनाकर कच्ची शराब की बिक्री करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 16 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद भी किया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम दिलेराम भैना और सुखनन्दन जांगड़ा है। दोनो आरोपी पचपेढ़ी थाना क्षेत्र के और पचपेढ़ी का निवासी हैं।
पचपेढ़ी पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और निर्माण के खिलाफ अभिया चलाकर थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पचपेढ़ी पुलिस ने मुखबीर की सूचना के बाद टीम बनाकर दो अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला। लोहर्सी निवासी दिले राम भैना के ठिकाने से आठ लीटर से अधिक मात्रा में कच्ची यानी महुआ शराब बरामद किया।
इसी तरह टीम ने एक अन्य कार्रवाई में पचपेढ़ी में ही धावा बोलकर सुखनंदन जांगड़े से भी आठ लीटर से अधिक महुआ शराब बरामद किया। दोनो ठिकानों से पुलिस ने कुल मिलाकर 16 लीटर से अधिक मात्रा में शराब बरामद किया है। आरोपी दिलेराम भैना और सुखनंदन जांगड़े को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले करने के बाद जेल दाखिल कराया गया है।