स्वच्छता संगम-2025’, मुख्यमंत्री साय बिलासपुर को देंगे 260 करोड़ का तोहफा…स्वच्छता दीदियों का करेंगें सम्मान

बिलासपुर….मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 अगस्त को बिलासपुर के बहतराई स्थित इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले ‘स्वच्छता संगम-2025’ में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर सम्मानित करेंगे। मौके पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकायों को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री इस अवसर पर 260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले 49 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इसमें 63.57 करोड़ रुपये के 24 कार्यों का लोकार्पण और 197 करोड़ रुपये से अधिक के 25 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री तोखन साहू, विधायकगण धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, अटल श्रीवास्तव और महापौर पूजा विधानी सहित राज्यभर से जनप्रतिनिधि, अधिकारी और करीब 9 हजार स्वच्छता दीदियां शामिल होंगी।
‘स्वच्छता संगम’ में नगरीय निकायों में स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। इसके अलावा, बिरगांव, भिलाई-चरोदा और धमतरी नगर निगम समेत 46 शहरों में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने के लिए जीआईएस आधारित पोर्टल का लोकार्पण किया जाएगा। यह पहल स्थानीय स्वशासन को आधुनिक बनाने और नागरिकों को घर बैठे सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में अहम कदम होगी।
मुख्यमंत्री विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जिनमें व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, एसटीपी, कन्या छात्रावास, सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण, जल जीवन मिशन की नल-जल योजना, गौरव पथ, अटल पथ, उच्च स्तरीय पुल, जल आपूर्ति उन्नयन, आदर्श महाविद्यालय भवन और ऑडिटोरियम निर्माण जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक का वितरण भी करेंगे।