Bilaspur

मातृ शक्ति को समर्पित तीजा-पोरा: बेलतरा में सुशांत शुक्ला की पहल, गीत-संगीत और झूला झूलने में थिरकी महिलाएं

बिलासपुर।….बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में पारंपरिक तीजा-पोरा तिहार इस बार विशेष रंग में दिखाई दिया। विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर बहतराई स्टेडियम में आयोजित इस आयोजन में करीब 3 हजार महिलाओं ने शिरकत की। कार्यक्रम में गीत-संगीत, नृत्य और पारंपरिक करू-भात के साथ झूला झूलने की छत्तीसगढ़ी परंपरा ने महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मुख्य अतिथियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, पथलगांव विधायक गोमती साय, बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, मंत्री हर्षिता पाण्डेय और डिप्टी सीएम अरुण साव की पत्नी मीना साव मुख्य रूप से मौजूद रहीं। अतिथियों ने तीजा-पोरा तिहार को नारी सम्मान और छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान बताया।

सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा – “महिलाओं को समर्पित यह आयोजन सराहनीय है, इससे नारी शक्ति का सम्मान और बढ़ा है।” विधायक भावना बोहरा ने कहा – “यह तिहार माताओं-बहनों के लिए सबसे बड़ा उपहार है, बेलतरा की यह तस्वीर अद्भुत है।” विधायक गोमती साय ने कहा – “ऐसे आयोजनों से महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है।”
महापौर पूजा विधानी, मीना साव और हर्षिता पाण्डेय ने इसे ऐतिहासिक और प्रेरणादायी आयोजन करार दिया।

विधायक सुशांत का संबोधन

विधायक सुशांत शुक्ला ने तीजहारिन महिलाओं को बधाई देते हुए कहा –“समाज और परिवार के प्रति माताओं-बहनों का त्याग और समर्पण अनमोल है। तीजा-पोरा हमारी संस्कृति का अटूट हिस्सा है, मातृ शक्ति का स्थान सबसे ऊंचा है और हम इस परंपरा को और आगे बढ़ाएंगे।”

महिलाओं की उमंग और सांस्कृतिक प्रस्तुति

कार्यक्रम में लोकगायिका अलका चंद्राकर और उनकी टीम ने छत्तीसगढ़ी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिस पर महिलाएं पारंपरिक अंदाज में थिरक उठीं। बड़ी संख्या में महिलाओं ने झूला झूला और गीत-संगीत में भागीदारी कर तिहार की रौनक बढ़ाई।

साड़ी और सुहाग सामग्री का वितरण

विशेष रूप से लगाए गए झूलों और करू-भात के साथ विधायक सुशांत शुक्ला ने महिलाओं को साड़ी और सुहाग का सामान भेंट किया। इस पहल ने तीजा-पोरा तिहार की खुशी को दोगुना कर दिया।

Back to top button