Surajpur News: वोटिंग मशीन निर्धारित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के साथ सील,15 फरवरी को मतगणना

Surajpur News: सूरजपुर/ 11 फरवरी को नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत जिले में नगर पालिका सूरजपुर, नगर पंचायत विश्रामपुर, जरही, भटगांव, प्रतापपुर में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
जिले में 01 नगर पालिका और 04 नगर पंचायतों समेत 05 नगरीय निकायों में कुल 31 हजार 301 मतदाताओं ने मतदान किया गया। जिसमें 15 हजार 849 पुरुष व 15 हजार 452 महिला मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया। इस प्रकार जिले में कुल 66.15 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान पश्चात सभी मतदान दल की वापसी हुए इसके साथ ही मतदान केंद्रो की सामग्री व वोटिंग मशीन को निर्धारित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के साथ सील कर दिया गया है। जिसकी गणना 15 फरवरी को निर्धारित मतदान केंद्रो में सुनिश्चित समय सारणी के अनुरूप की जाएगी। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन के निर्देश के अनुपालन में सभी निर्धारित स्ट्रांग रूम परिसर में कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है।
इसके साथ ही मतगणना के पूर्व मतगणना पर्यवेक्षक व सामान्य पर्यवेक्षको को गणना हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि मतगणना दिवस पर निर्धारित समय सीमा पर सफलतापूर्वक गणना का कार्य संपन्न कराया जा सकें। 15 फरवरी के दिन नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतगणना निर्धारित स्थलों पर प्रातः 09ः00 बजे से किया जायेगा।
नगर पालिका सूरजपुर के लिए आईटीआई भवन पर्री सूरजपुर, नगर पंचायत विश्रामपुर के लिए शा. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर, नगर पंचायत जरही के लिए मैत्री भवन जरही, नगर पंचायत भटगांव के लिए शा.उच्च.माध्य.विद्यालय बालक भटगांव एवं नगर पंचायत प्रतापपुर के लिए शा.बालक उच्च.माध्य. विद्यालय प्रतापपुर को स्ट्रांग रूम स्थल व मतगणना स्थल निर्धारित किया गया है नगरीय निकाय निर्वाचन के मतदान के दूसरे दिन आज सामान्य पर्यवेक्षक श्री प्रणव सिंह द्वारा कलेक्टर सभाकक्ष में सभी नोडल, आरओ व एआरओ निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में मतदान की संवीक्षा की गई। इस संवीक्षा बैठक में उन्होंने मतदान की स्थिति की संवीक्षा की एवं ऐसे मतदान केंद्रों के संबंध में जानकारी चाही जहां संपूर्ण नगरीय निकाय के औसत मतदान प्रतिशत से 15 प्रतिशत अधिक और 15 प्रतिशत कम मतदान हुआ हो।
साथ ही उन्होंने मतगणना के पूर्व की सभी तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु सभी नोडल, आरओ व एआरओ निर्वाचन को निर्देशित किया। बैठक में 15 फरवरी मतगणना दिवस पर गणना कार्य को सफलतापूर्वक सम्पादित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश श्री सिंह द्वारा उपस्थित एवं संबंधित अधिकारियों को दिये गए।
उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य निर्वाचन प्रक्रिया का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसलिए यह आवश्यक है कि मतगणना कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरते। मतगणना निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर के अधीक्षण पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण में संपादित हो इस बात पर उन्होंने ध्यान रखने की विशेष बात कही।