Bilaspur

छात्रा पर डंडे से बर्बर प्रहार, जांघ में हुआ इंफेक्शन – प्रधानपाठक पर केस दर्ज

बलरामपुर (पृथ्वी लाल केशरी)…जिला बलरामपुर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के प्राथमिक शाला कंजिया में बर्बरता का मामला सामने आया है। कक्षा दूसरी में पढ़ने वाली छात्रा ललिता यादव (7 वर्ष) को प्रधानपाठक ने इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी जांघ में गंभीर चोट लग गई और बाद में घाव में इंफेक्शन हो गया। पुलिस ने आरोपी प्रधानपाठक हेरालुयुस टोप्पो के विरुद्ध बीएनएस की धारा 115(2) तथा जेजे एक्ट की धारा 75 और 82 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बातचीत पर बिफरे गुरुजी

जानकारी के अनुसार, जगिमा-पटना गांव निवासी शिवकुमार यादव की बेटी ललिता 25 जुलाई को क्लास में बच्चों से बातचीत कर रही थी। इसी बात पर प्रधानपाठक हेरालुयुस टोप्पो आपा खो बैठा और उसने बच्ची की जांघ और पैर पर डंडे से कई वार कर दिए। मारपीट के बाद छात्रा के पैरों में दर्द व सूजन बढ़ गई।

इलाज से लापरवाही, हालत बिगड़ी

पहले तो स्वजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर ललिता को अंबिकापुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि घाव में खून जमने से मवाद भर गया है और इंफेक्शन फैल चुका है।

पंचायत में तय हुआ खर्च, फिर भी लापरवाही

घटना के बाद गांव में सरपंच की मौजूदगी में पंचायत बैठी थी, जिसमें तय हुआ कि प्रधानपाठक ही छात्रा का पूरा इलाज कराएगा। लेकिन उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

शिक्षा विभाग की तत्परता

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. डी.एन. मिश्रा ने तुरंत संज्ञान लिया और कार्रवाई के निर्देश दिए। तत्पश्चात विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोविंद तिवारी ने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी, जिस पर शंकरगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।

Back to top button
close