SDM की सरकारी गाड़ी ने छीन ली अजन्मी की सांस, गर्भवती की मौत — पति-बच्चे घायल, गुस्से में ग्रामीण

बिलासपुर। राखी के दिन कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह में हुआ एक दर्दनाक सड़क हादसा पूरे इलाके को दहला गया। पेंड्रा SDM ऋचा चंद्राकर की कथित सरकारी गाड़ी ने बाइक सवार परिवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 5 माह की गर्भवती महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति और दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना 9 अगस्त की है। भरनी के देवरी गांव निवासी सुमित सूर्यवंशी पत्नी हेमलता, 10 वर्षीय बेटे रिशु और 7 वर्षीय बेटी मिंटी के साथ बाइक से सेमरताल जा रहे थे। तुर्काडीह के पास पीछे से तेज रफ्तार सरकारी वाहन ने उनकी बाइक को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि गर्भवती हेमलता की मौके पर ही मौत हो गई। पति और दोनों बच्चे गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल पहुंचाए गए। रिशु अभी भी अस्पताल में भर्ती है, जबकि बेटी को छुट्टी दे दी गई है।
हादसे के बाद चालक वाहन समेत फरार हो गया, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने अमीरी चौक स्थित रॉयल गेराज से घटना के दूसरे दिन गाड़ी ढूंढकर पुलिस के हवाले किया । परिजनों का आरोप है — “पत्नी खत्म हो गई, बच्चे गंभीर हैं, हमें बस न्याय चाहिए।” यदि पुलिस ने आज हमारा फिर दर्ज कर लिया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि वाहन बरामद कर लिया गया है, आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कड़ी कार्रवाई होगी।