छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार पर टिकी निगाहें: रमन सिंह दिल्ली रवाना, अमर-पुरंदर की राज्यपाल से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
मंत्रिमंडल विस्तार की इस गहमागहमी के बीच सोमवार शाम एक घटनाक्रम हुआ। मंत्री पद के प्रबल दावेदार विधायक अमर अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा ने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में मुलाकात की

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में इन दिनों मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचल मची हुई है। लंबे समय से टल रहे केबिनेट विस्तार को लेकर BJP खेमे में अब बेचैनी साफ दिखाई दे रही है। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह रविवार शाम दिल्ली रवाना हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट मुताबिक वे मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे और यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी उनकी बैठक हो। रमन सिंह चाहते हैं कि नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों राज्योत्सव के मौके पर हो।
मंत्रिमंडल विस्तार की इस गहमागहमी के बीच सोमवार शाम एक घटनाक्रम हुआ। मंत्री पद के प्रबल दावेदार विधायक अमर अग्रवाल और पुरंदर मिश्रा ने राज्यपाल रमेन डेका से राजभवन में मुलाकात की। दोनों नेताओं के अचानक राजभवन पहुंचने से सियासी चर्चाएं तेज हो गईं।
हालांकि अमर अग्रवाल ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताते हुए राजनीतिक अटकलों से इनकार किया, लेकिन दोनों नेताओं की मौजूदगी ने सत्ता गलियारों में हलचल जरूर बढ़ा दी।
भाजपा संगठन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विस्तार में इस बार तीन नए चेहरों को मंत्री बनाया जाएगा। इसमें सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए एक सामान्य वर्ग, एक अनुसूचित जनजाति और एक पिछड़ा वर्ग से नेता शामिल किए जा सकते हैं।
संभावना जताई जा रही है कि बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग से एक-एक मंत्री की एंट्री होगी। संगठन का मानना है कि मौजूदा मंत्रियों के विभागों में कोई फेरबदल नहीं होगा और किसी को बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाएगा।
संसदीय सचिवों की नियुक्ति को लेकर भी भाजपा सरकार सक्रिय है। अगस्त महीने में ही इन पदों पर भी नियुक्ति हो सकती है। यह वही परंपरा है जिसे डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल में शुरू किया गया था और कांग्रेस के विरोध के बावजूद भूपेश बघेल सरकार ने भी इसे बरकरार रखा था।
अब विष्णुदेव साय सरकार भी संसदीय सचिवों और निगम-मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों को अंतिम रूप देने की तैयारी में है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जापान दौरा 21 अगस्त से शुरू होना है। ऐसे में 20 अगस्त तक का समय बेहद अहम माना जा रहा है।
अगर आज देर रात या कल दोपहर तक मंत्रियों के नामों पर सहमति बन जाती है तो 20 अगस्त को शपथ ग्रहण संभव है।