आपणों राजस्थान

Rajasthan News-नदी की तेज धार ने पल भर में उजाड़ दिया परिवार, झाड़ियों में अटकी मिली लाशें

Rajasthan News-दानपुर: शनिवार का दिन एक परिवार के लिए ऐसा काल बनकर आया जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। दानपुर क्षेत्र के छायन बड़ी गांव में एक माँ अपने 3 साल के जिगर के टुकड़े को लेकर नदी में नहाने उतरी थी, लेकिन किसे पता था कि नदी की बेरहम लहरें दोनों को हमेशा के लिए अपनी आगोश में ले लेंगी। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

पल भर में नदी में समा गया परिवार
Rajasthan News-पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे 28 वर्षीय प्रियंका अपने 3 साल के बेटे दिलखुश को लेकर घर के पास बह रही बुंदन नदी में नहाने गई थी। मॉनसून के कारण नदी का प्रवाह तेज था। अचानक पानी का एक तेज बहाव आया और माँ-बेटे दोनों को अपने साथ बहा ले गया।

चीखता रह गया देवर, आँखों के सामने बह गए दोनों
नदी किनारे मौजूद प्रियंका के देवर गुड्डू ने जब अपनी भाभी और मासूम भतीजे को मौत के मुंह में जाते देखा, तो उसने अपनी जान की परवाह किए बिना उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। उसने पूरी कोशिश की, लेकिन तेज बहाव के आगे उसकी हिम्मत जवाब दे गई और वह उन्हें बचाने में असफल रहा। उसकी आँखों के सामने ही दोनों नदी की लहरों में ओझल हो गए।

कोहराम और मातम का मंजर
घटना के बाद नदी किनारे कोहराम मच गया। गांव के लोग इकट्ठा हो गए और दोनों को बचाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

कुछ देर की तलाश के बाद, घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर झाड़ियों में माँ और बेटे के शव एक साथ अटके हुए मिले। यह दृश्य देखकर हर किसी का कलेजा कांप उठा।

सूचना पर पहुँची दानपुर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी ‘कातिल’ नदी ने एक ट्रैक्टर समेत एक व्यक्ति की जान ले ली थी, और अब इस हादसे ने एक और हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया है।

Back to top button