Bilaspur

गौवंश को रेडियम पट्टी, अब सड़क हादसों पर लगेगा ब्रेक: बिलासपुर पुलिस की मानवीय पहल..SSP रजनेश ने किया शुभारंभ

बिलासपुर…सड़क हादसों में लगातार हो रही जान-माल की क्षति को रोकने और सड़क पर विचरण करने वाले गौवंश की रक्षा हेतु बिलासपुर पुलिस ने अभिनव अभियान की शुरुआत कर जिले के सभी थाना और चौकियों को रेडियम बेल्ट का वितरण किया है। बेल्ट को रात्रि में सड़कों पर दिखने वाले गाय-भैंस जैसे पशुओं के गले में बांधा जाएगा।ताकि रात में पशुओं की वज़ह से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

1000 रेडियम पट्टियां वितरित

पेटीएम प्लेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन के सहयोग आयोजित किया गया।  रक्षित केंद्र में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस कप्तान ने जिले भर के सभी फलों को करीब 1000 से अधिक रेडियम बेल्ट वितरित किया । कार्यक्रम में सभी थाना-चौकी प्रभारी, डायल-112, हाइवे पेट्रोलिंग एवं ट्रैफिक पुलिस शामिल रहे।

गौवंश और वाहन चालकों की जान की सुरक्षा

कार्यक्रम में SSP  सिंह ने कहा कि अक्सर रात्रि में वाहन तेज गति से चलते हैं और सड़क पर अचानक आ जाने वाले पशु हादसे का कारण बनते हैं। यदि उनके गले में रेडियम पट्टी हो, तो वे दूर से ही नजर आएंगे और वाहन चालक समय रहते ब्रेक लगा सकते हैं। उन्होंने इसे “सड़क सुरक्षा के साथ मानवीय सरोकार का संगम” बताया।

अभियान में समाज की अहम भूमिका

अभियान में छत्तीसगढ़ सीसीटीवी एसोसिएशन ने सक्रिय भागीदारी निभाई। संगठन के स्टेट प्रेसिडेंट जितेंद्र जैन, पूर्व अध्यक्ष रोहन जैन और सदस्य कैलाश पेसवानी, उदित चेरानिया, सुजीत अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह बीसेन, आशु शर्मा समेत पूरी टीम ने पुलिस को रेडियम बेल्ट भेंट की।

अधिकारियों की उपस्थिति और संदेश

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जयसवाल, एएसपी (ग्रामीण) अर्चना झा, एएसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे, सीएसपी सिविल लाइन निमितेश सिंह, सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल, डीएसपी हेडक्वार्टर रश्मित कौर चावला, एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय, एसडीओपी मस्तूरी लालचंद मोहले, डीएसपी लाइन मंजुलता केरकेट्टा, डीएसपी आजाक देहराराम टंडन और डीएसपी भारती मरकाम समेत सभी थाना-चौकी प्रभारी और लगभग 100 पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

पुलिस कप्तान ने दिया टिप्स

इस दौरान पुलिस कप्तान रजनीश सिंह ने कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र के प्रमुख मार्गों पर विचरण कर रहे गौवंश को रेडियम पट्टियां पहनाएं । सड़क हादसों की आशंका को न्यूनतम करने में सहभागी बनें।

Back to top button