जनदर्शन :घुटकू से लेकर जयरामनगर तक.. समस्याएं पहुंचीं कलेक्टर तक..हर शिकायत पर दिखा एक्शन

बिलासपुर…कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मंगलवार साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज़ से आए ग्रामीणों की व्यक्तिगत और सामुदायिक समस्याएं गंभीरता से सुनीं। सैकड़ों आवेदकों से संवाद करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के स्पष्ट निर्देश दिए।
जनदर्शन में कृषि, शिक्षा, भूमि मुआवजा, सामाजिक सुरक्षा, आधारभूत संरचना और सार्वजनिक सुविधा से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से उठाए गए। कलेक्टर ने किसानों से बातचीत कर खेती-किसानी की वर्तमान स्थिति, खाद-बीज की उपलब्धता और आवश्यक सहायता के बारे में भी जानकारी ली।
नगर निगम आयुक्त अमित कुमार और जिला पंचायत के सीईओ श्री संदीप अग्रवाल भी जनदर्शन में मौजूद रहे और आवेदकों से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनीं।
प्रमुख शिकायतें और कलेक्टर के निर्देश:
अवैध अतिक्रमण की शिकायत:
घुटकू के ग्रामीणों ने उप सरपंच द्वारा शासकीय भूमि पर दीवार निर्माण की शिकायत की। कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता को जांच के निर्देश दिए।
शिक्षा से जुड़ी मांग:
पोड़ी गांव के सरपंच और ग्रामीणों ने शासकीय स्कूल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग की, जिसे जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।
भूमि मुआवजा:
जयरामनगर निवासी श्रीमती धीरजा बाई ने मुआवजा राशि की मांग की। मामला भू-अर्जन शाखा को सौंपा गया।
आर्थिक सहायता का आवेदन:
चांटीडीह निवासी श्रीमती पुन्नीबाई यादव ने बेटी की मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता की मांग की। कलेक्टर ने मामला एसडीएम बिलासपुर को भेजा।
सहायता उपकरण की मांग:
बाम्हू निवासी श्री चंदन कुमार सूर्यवंशी ने ट्राईसिकल की मांग की। समाज कल्याण विभाग को निर्देश दिए गए।
तालाब संरक्षण:
भारतीय नगर वार्ड क्रमांक 25 के निवासियों ने तालाब के सौंदर्यीकरण की मांग की। निर्देश नगर निगम आयुक्त को सौंपे गए।
ट्रांसफार्मर की आवश्यकता
कम्पोजिट बिल्डिंग के कर्मचारियों ने भवन में नया ट्रांसफार्मर लगाने की मांग रखी। एकमात्र ट्रांसफार्मर पर लोड अधिक होने से विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही थी। यह मामला विद्युत विभाग को सौंपा गया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक आवेदन को गंभीरता से लें और निर्धारित समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें ।