कोरी डेम में शराब पीकर स्टंट करने वालों पर पुलिस सख्त…16 युवकों पर मामला दर्ज…मुनादी कर दी गई चेतावनी

बिलासपुर (कोटा )…कोरी डेम कोटा क्षेत्र में हुड़दंग करने और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर कोटा पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। शनिवार को कोरी डेम में शराब पीकर स्टंटबाजी कर रहे 16 युवकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस कप्तान रजनीश सिंह के आदेश पर कोटा पुलिस टीम ने कोरी दम के आसपास विशेष अभियान चलाया। एडिशनल पुलिस कप्तान अर्चना झा की अगवाई में कोटा पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल से स्टंट करने वालों पर विशेष कार्रवाई को अंजाम दिया है। इसके अलावा पुलिस ने मुनादी कर आसपास समेत आने जाने वालों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि टाइम के आसपास नजर नहीं आए। चुकी इस समय मानसून चरम पर है किसी प्रकार की दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
कार्रवाई नहीं, जन-जागरूकता जरुरी
कोटा पुलिस टीम ने न केवल कार्रवाई की, बल्कि कोरी डेम के आसपास के गांवों में लाउडस्पीकर से मुनादी कराकर लोगों को नदी के पास न जाने की सख्त हिदायत दी। विशेष रूप से बच्चों को जलधारा से दूर रखने और पिकनिक मनाने आए परिवारों से संयम बरतने की अपील की गई।
नदी में बहाव तेज है और हल्की लापरवाही भी जानलेवा हो सकती है, यह संदेश जनमानस तक पहुंचाने के लिए पुलिस ने जगह-जगह चेतावनी दी।
थाना स्टाफ की रही सक्रिय भूमिका
अभियान में निरीक्षक तोपसिंह नवरंग, उप निरीक्षक मीना ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक गोपाल प्रसाद खांडेकर, शिवकुमार साहू एवं चंद्रप्रकाश पांडेय सहित थाना कोटा का समस्त स्टाफ मुस्तैदी से तैनात रहा।
प्रशासन का स्पष्ट संदेश
कोटा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जनसुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। आगामी दिनों में इस तरह की निगरानी और सघनता से की जाएगी ताकि पर्यटन स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।