Chhattisgarh

दर्दनाक सड़क हादसा: महाकाल दर्शन कर लौट रहे 6 युवकों की मौत, रफ्तार और झपकी ने ली जान

राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले में शुक्रवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।

यह दर्दनाक हादसा बागनदी थाना क्षेत्र के चिरचारी नेशनल हाईवे पर हुआ, जब एक तेज रफ्तार आर्टिका कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई।

पुलिस के अनुसार, यह सभी युवक मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे। वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन करने के बाद ओडिशा के जगन्नाथ पुरी जा रहे थे।

सुबह करीब 5 बजे चिरचारी गांव के पास कार चालक सागर यादव को झपकी आ गई, जिसके चलते कार डिवाइडर तोड़कर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

मृतकों की पहचान आकाश मौर्या, गोविंद, अमन राठौर, नितिन यादव, संग्राम केशरी और एक अन्य युवक के रूप में हुई है।

ये सभी इंदौर के निवासी थे। इस हादसे में घायल हुए कार चालक सागर यादव को तुरंत राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह चालक को झपकी आना और तेज रफ्तार लग रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10casibom girişcasibom