पचपेड़ी पुलिस का शिकंजा — नहर किनारे 20 लीटर कच्ची शराब बरामद…दो तस्कर गिरफ़्तार

बिलासपुर…अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने पुलिस की सख़्त मुहिम अब असर दिखाने लगी है। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो नहर किनारे बाइक से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब की तस्करी कर रहे थे।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित दबिश
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी पचपेड़ी ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ विशेष टीम गठित की थी। पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बेल्हा से दो युवक बाइक में कच्ची महुआ शराब लेकर ग्राम धुर्वाकारी की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नहर मार्ग पर घेराबंदी कर दोनों को धर दबोचा।
मौके से बरामद शराब और वाहन जप्त
पुलिस ने आरोपियों — विनोद पाटले और चंद्रप्रकाश रात्रे निवासी पचपेड़ी — के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल जप्त की है। पूछताछ में दोनों ने शराब बिक्री कर धन कमाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
लगातार कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप
पचपेड़ी पुलिस द्वारा बीते कुछ सप्ताहों में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। लगातार दबिश से क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी ने कहा कि —किसी भी कीमत पर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।”