नगर निगम कर्मचारियों पर चाकू से हमला, SP से शिकायत के बाद आरोपी गिरफ्तार…..कर्मचारी बोले– अब भी खतरा

बिलासपुर…शहर को स्वच्छ रखने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को अब खुद की सुरक्षा की जद्दोजहद करनी पड़ रही है। तिफरा क्षेत्र के बछेरा तालाब के पास रोजाना सफाई के लिए जाने वाले कर्मचारियों के साथ मारपीट, छेड़खानी और जान से मारने की धमकी की गंभीर घटना सामने आई है।
आरोपी अरुण मानिकपुरी, कथित रूप से नशाखोरी का शिकार है। कर्मचारियों को चाकू और बेल्ट लेकर दौड़ाता, गालियां देता और मारपीट करता था। घटना से कर्मचारियों में भारी दहशत है।
SP से शिकायत, गिरफ्तारी का आदेश
शुक्रवार को पीड़ित कर्मचारी बिलासपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और SP राजनेश सिंह से मुलाकात कर घटना की लिखित शिकायत दी। पुलिस कप्तान ने मौके पर मौजूद सिरगिट्टी थाना प्रभारी किशोर केवट को तुरंत आरोपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने आदेश पर तत्काल अमल करते हुए आरोपी अरुण को धर दबोचा।
तीन दिन पहले घर तक पीटने पहुंचा
कर्मचारी गिरजा शंकर बर्मन ने बताया कि आरोपी ने तीन दिन पहले उनके भाई को रूम मालिक के घर तक पीछा कर मारपीट किया। बीच-बचाव करने पर उन्हें भी धमकी दी गई। आरोपी क्षेत्र में नियमित रूप से नशा कर उपद्रव करता है।
बीमार बच्ची को अस्पताल ले जाते समय पीछा
गिरजा शंकर ने बताया कि गुरुवार शाम को अपनी बीमार बच्ची को अस्पताल ले जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने पीछा करना शुरू किया। किसी तरह मेडिकल दुकान तक पहुंचा।और ।लोगों की मदद से किसी तरह बच गया। लेकिन आरोपी के साथी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं।
कर्मचारियों ने की सुरक्षा की मांग
कर्मचारियों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई और स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपी के साथियों की गिरफ्तारी और गश्त बढ़ाए बिना वह किसी समय भी निशाना बनाए जा सकते हैं ।