india

MG Comet EV Blackstorm Edition Launched-स्टाइलिश ब्लैक लुक और दमदार फीचर्स के साथ बाजार में धमाकेदार एंट्री

MG Comet EV Blackstorm Edition Launched/भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में JSW-MG मोटर्स ने एक और शानदार पेशकश की है।

MG Comet EV Blackstorm Edition Launched/कंपनी ने अपनी Comet EV Blackstorm Edition लॉन्च किया है, जो ऑल-ब्लैक थीम और रेड हाइलाइट्स के साथ आता है। यह MG का चौथा ब्लैकस्टॉर्म एडिशन है, इससे पहले Hector, Gloster और Astor के ब्लैकस्टॉर्म एडिशन बाजार में उतारे जा चुके हैं।

दमदार बैटरी परफॉर्मेंस
Comet EV Blackstorm Edition को फुल चार्ज करने पर 230 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है। MG मोटर्स का दावा है कि यह कार मात्र 519 रुपए में 1000 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार को 7.80 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है, जिसमें बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान (BAAS) भी शामिल है। इच्छुक ग्राहक 11,000 रुपए टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं।MG Comet EV Blackstorm Edition Launched

बैटरी एज़ ए सर्विस (BAAS) प्रोग्राम –
MG Comet EV के साथ कंपनी बैटरी एज़ ए सर्विस (BAAS) प्रोग्राम लेकर आई है। इस प्रोग्राम के तहत, कार की कीमत में बैटरी पैक शामिल नहीं होता, बल्कि ग्राहक बैटरी के उपयोग के आधार पर शुल्क अदा करते हैं। इसके तहत ₹2.5/km की दर से किराया देना होगा, साथ ही बैटरी चार्जिंग के लिए अलग से खर्च करना होगा।

Blackstorm Edition में स्टारी ब्लैक एक्सटीरियर कलर के साथ रेड एसेंट्स दिए गए हैं, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं। बंपर, स्किड प्लेट और साइड क्लैडिंग पर रेड हाइलाइट्स इसे एक स्पोर्टी अपील देते हैं। व्हील्स पर रेड स्टार पैटर्न के साथ ऑल-ब्लैक कवर और बोनट पर MG बैजिंग इसे एक प्रीमियम फिनिश प्रदान करते हैं।MG Comet EV Blackstorm Edition Launched

इंटीरियर में भी ब्लैक अपहोल्स्ट्री और रेड स्टिचिंग का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। हेडरेस्ट पर ‘Blackstorm’ बैजिंग इसे और खास बनाती है। हालांकि, डैशबोर्ड व्हाइट और ग्रे थीम में ही उपलब्ध है, जो इसे एक एलिगेंट लुक देता है।

MG Comet EV भारत में सबसे छोटी और किफायती इलेक्ट्रिक कार के रूप में जानी जाती है।

इसकी लंबाई 3 मीटर, ऊंचाई 1,640 मिमी और चौड़ाई 1,505 मिमी है। कार में नेक्स्ट लेवल पर्सनलाइजेशन की सुविधा दी गई है, जिसमें ग्राहक फंकी बॉडी रैप्स और कूल स्टिकर्स से इसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं।

इस 2-डोर कार में LED हेडलैंप, MG लोगो, डेटाइम रनिंग लाइट्स, LED टेल लाइट्स और 12-इंच के एयरोडायनेमिक डिजाइन स्टील व्हील्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग कैमरा भी दिया गया है।MG Comet EV Blackstorm Edition Launched

MG Comet EV को कंपनी ‘इंटेलिजेंट टेक डैशबोर्ड’ के रूप में प्रमोट कर रही है। इसमें इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन दी गई है, जिसमें 10.25-इंच की हेड यूनिट और 10.25-इंच का डिजिटल क्लस्टर शामिल है। डैशबोर्ड के नीचे हॉरिजॉन्टल AC वेंट्स और क्रोम हाइलाइट्स के साथ रोटरी एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल्स दिए गए हैं।

कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कीलेस एंट्री, ड्राइव मोड्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि इसके स्टीयरिंग कंट्रोल्स Apple iPod से इंस्पायर्ड हैं, जो ऑडियो, नेविगेशन और इंफोटेनमेंट वॉयस कमांड को कंट्रोल करने की सुविधा देते हैं।

MG मोटर्स अपने वाहनों के नाम ऐतिहासिक चीजों और घटनाओं पर रखने के लिए जानी जाती है। Comet EV का नाम 1934 में इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में भाग लेने वाले ब्रिटिश प्लेन “Comet” से लिया गया है। इसी तरह, MG Hector का नाम एक ब्रिटिश फाइटर प्लेन और Gloster का नाम एक प्रोटोटाइप जेट-इंजन विमान से लिया गया था।MG Comet EV Blackstorm Edition Launched

Back to top button
close