कानून की आंखों में धूल: प्रेस लिखी कार से मध्यप्रदेश की शराब, आरोपी पकड़ा गया
प्रेस लिखी इनोवा में बेखौफ शराब तस्करी, ड्राई-डे पर खपाने की थी तैयारी

सरगुजा..( पृथ्वी लाल केशरी) जिले में कानून-व्यवस्था की हकीकत उस वक्त उजागर हो गई, जब ‘प्रेस’ लिखी लग्जरी इनोवा कार से खुलेआम शराब तस्करी करते हुए एक आरोपी पकड़ा गया। मध्यप्रदेश से लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब को ड्राई-डे 26 जनवरी को खपाने की पूरी तैयारी थी, जबकि तस्करों को न कानून का खौफ था, न जांच एजेंसियों का।
प्रेस की आड़, बेखौफ तस्करी
आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम को मध्यप्रदेश से शराब तस्करी की पुख्ता सूचना मिली थी। दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम अडची में घेराबंदी कर इनॉवा कार क्रमांक CG 12 D 6444 को रोका गया। कार पर प्रेस लिखा होने के कारण पहले तो जांच से बचने की कोशिश की गई और टीम पर दबाव भी बनाया गया, लेकिन तलाशी में सच्चाई सामने आ गई।
कार से 15 पेटी अवैध शराब, एक फरार
जांच के दौरान इनोवा से मध्यप्रदेश लेबल की 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है। इसी दौरान कार में सवार दूसरा युवक मौके से फरार हो गया।
पूर्व शराब दुकान कर्मी निकला तस्कर
मामले में रंजीत सिंह उर्फ लड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग के अनुसार आरोपी पहले सरकारी शराब दुकान में काम कर चुका है, लेकिन नौकरी से हटाए जाने के बाद उसने तस्करी का रास्ता अपनाया। आरोपी शराब को मैनपाट ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचने की योजना में था।
ड्राई-डे पर शराब बेचने की साजिश
चौंकाने वाली बात यह है कि तस्करी की जा रही ‘गोआ’ ब्रांड की शराब को राष्ट्रीय पर्व के दिन ड्राई-डे में खपाने की तैयारी थी, जो न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि प्रशासन की निगरानी पर भी सवाल खड़े करता है।
प्रेस लिखकर जांच से बचने की कोशिश
आरोपियों ने जानबूझकर वाहन पर प्रेस लिखवाया था, ताकि चेकिंग से बचा जा सके। यह मामला पत्रकारिता की साख के दुरुपयोग और अवैध गतिविधियों में उसकी आड़ लेने की गंभीर मिसाल बनकर सामने आया है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
आबकारी विभाग ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।





