india

Ladli Behna Yojana 2025- 16 अप्रैल को आएंगे लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए

Ladli Behna Yojana 2025/मध्य प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त को लेकर नया अपडेट जारी हुआ है। अप्रैल माह की यह किस्त अब 16 अप्रैल को जारी की जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव इस दिन मण्डला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाभार्थी महिलाओं को मासिक सहायता राशि का अंतरण करेंगे।

हर महीने की 10 तारीख को आने वाली राशि इस बार तय समय से देरी से मिलेगी। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि 12 अप्रैल को हनुमान जयंती या 13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह की मध्यप्रदेश यात्रा के दौरान किस्त भेजी जाएगी, लेकिन अब पक्की जानकारी यह है कि महिलाओं के खाते में 1250 रुपए की यह राशि 16 अप्रैल को आएगी।

लाड़ली बहना योजना की शुरुआत मई 2023 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। इस योजना का उद्देश्य राज्य की विवाहित महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवनस्तर में सुधार लाना है। पहले इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए दिए जाते थे, जिसे रक्षाबंधन 2023 के अवसर पर बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया। अब महिलाएं सालाना 15,000 रुपए की आर्थिक मदद इस योजना से प्राप्त कर रही हैं।

अब तक जून 2023 से लेकर मार्च 2025 तक 22 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। इसके अलावा अगस्त 2023 और 2024 में दो बार विशेष आर्थिक सहायता के तहत 250-250 रुपए अतिरिक्त भी लाभार्थियों को मिले हैं।

इस योजना का लाभ केवल वही महिलाएं ले सकती हैं, जिनकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच है और वे मध्यप्रदेश की स्थायी निवासी हों। आवेदन के लिए महिला विवाहित होनी चाहिए — चाहे वह सामान्य, विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता क्यों न हो। आवेदन के वर्ष में 1 जनवरी तक महिला की उम्र न्यूनतम 21 वर्ष होनी चाहिए।

पात्रता की शर्तों के अनुसार, आवेदिका या उसके परिवार में कोई टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए। परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए, और परिवार में किसी के पास 5 एकड़ से अधिक जमीन, चारपहिया वाहन या सरकारी नौकरी नहीं होनी चाहिए। अगर महिला किसी अन्य सरकारी पेंशन योजना से 1250 रुपए से कम राशि प्राप्त कर रही है, तो उसे लाड़ली बहना योजना के तहत 1250 रुपए तक की राशि दी जाएगी।

वहीं अगर महिला के परिवार का कोई सदस्य वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक या सरकारी पद का लाभार्थी है, तो वह महिला इस योजना के लिए अयोग्य मानी जाएगी।

1250 मिलेंगे या नहीं? लिस्ट में नाम है या नहीं, ऐसे करें चेक

  • लाड़ली बहना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाएं।
  • वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “आवेदन एवं भुगतान की स्थिति” वाले विकल्प पर
    क्लिक करें।
  • दूसरे पृष्ठ पर पहुंचने के बाद, अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।
  • मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई करें।
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें और आपका भुगतान स्थिति खुल जाएगी।
Back to top button
close