india

PF अकाउंट में नाम या जन्मतिथि गलत? घर बैठे ऐसे करें सुधार और अपडेट KYC, वरना अटक सकता है पैसा

नाम या जन्मतिथि सही करने के लिए EPFO यूनिफाइड पोर्टल पर लॉगिन करें। UAN, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन के बाद Manage टैब में जाएं और Basic Details विकल्प चुनें। यहां आप आधार के अनुसार सही नाम और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद अपने एम्प्लॉयर को सूचित करें कि वह आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करे।

अगर आप नौकरीपेशा हैं और आपकी सैलरी से हर महीने PF (Provident Fund) की कटौती होती है, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है।

PF अकाउंट से जुड़ी छोटी-छोटी गलतियां भविष्य में बड़ी परेशानी बन सकती हैं, खासकर जब नाम या जन्मतिथि दस्तावेजों से मेल न खाएं। कई बार लोग ऐसे ही कारणों से न तो PF निकाल पाते हैं और न ही पेंशन का क्लेम कर पाते हैं।

अच्छी खबर यह है कि अब ऐसी गलतियों को दुरुस्त करने के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं, क्योंकि EPFO ने ऑनलाइन सुधार की सुविधा उपलब्ध करवा दी है।

EPFO के यूनिफाइड पोर्टल की मदद से आप घर बैठे अपने PF खाते में दर्ज नाम और जन्मतिथि को आधार या अन्य वैध दस्तावेजों के अनुसार अपडेट कर सकते हैं।

इसके लिए जरूरी है कि आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट या सरकार द्वारा जारी कोई पहचान पत्र उपलब्ध हो। अगर आपके पास ये दस्तावेज नहीं हैं, तो मेडिकल सर्टिफिकेट और शपथ पत्र के जरिए भी सुधार किया जा सकता है।

नाम या जन्मतिथि सही करने के लिए EPFO यूनिफाइड पोर्टल पर लॉगिन करें। UAN, पासवर्ड और कैप्चा भरकर लॉगिन के बाद Manage टैब में जाएं और Basic Details विकल्प चुनें। यहां आप आधार के अनुसार सही नाम और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें। इसके बाद अपने एम्प्लॉयर को सूचित करें कि वह आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करे।

KYC अपडेट करने के लिए भी यह प्रक्रिया बेहद आसान है। लॉगिन के बाद Manage टैब में जाकर KYC ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आप आधार, पैन और बैंक डिटेल्स दर्ज करें, संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और सेव कर दें। इसके बाद आपकी रिक्वेस्ट आपके एम्प्लॉयर के पास जाएगी और वेरिफिकेशन के बाद आपकी KYC अपडेट हो जाएगी।

PF खाते में सही जानकारी होना बेहद जरूरी है, क्योंकि गलत जानकारी होने पर ना सिर्फ फंड निकालने में परेशानी आती है, बल्कि पेंशन क्लेम भी रुक सकता है।

Back to top button