india

epfo new change: PF ट्रांसफर हुआ बेहद आसान: EPFO के नए नियम से मिनटों में पूरा होगा प्रोसेस, जानिए कैसे उठाएं फायदा

epfo new change:नौकरी बदलने पर अब Provident Fund (PF) खाते को ट्रांसफर कराना पहले जैसा जटिल नहीं रहा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है, जिससे लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी। पहले जहां PF ट्रांसफर के लिए पुराने और नए नियोक्ता से मंजूरी लेनी पड़ती थी और कई स्तरों पर प्रक्रिया अटकती थी

epfo new change:वहीं अब EPFO ने Form 13 के तहत नई सॉफ्टवेयर सर्विस लॉन्च कर दी है। इस सर्विस के चलते जैसे ही ऑफिस में ट्रांसफर क्लेम पास होगा, आपका पैसा सीधे नए PF खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा, और मंजूरी के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।

EPFO के इस बदलाव का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब PF ट्रांसफर में समय की बचत होगी और कर्मचारियों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही टैक्सेबल और नॉन टैक्सेबल हिस्सों की भी अलग-अलग जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे TDS सही ढंग से कटेगा और टैक्स से जुड़ी गड़बड़ियों से बचा जा सकेगा। इस नई प्रणाली से 1.25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को सीधा लाभ मिलने वाला है, जो इसे एक बड़ा रिफॉर्म बनाता है।

EPFO ने एक और बड़ा कदम उठाया है, अब कर्मचारियों के लिए UAN (Universal Account Number) का बल्क जनरेशन भी संभव हो सकेगा और इसके लिए आधार नंबर की जरूरत नहीं होगी।

epfo new change: हालांकि, ऐसे नए UAN तब तक फ्रीज रहेंगे जब तक कि उन्हें आधार से लिंक नहीं किया जाता। पहले हर कर्मचारी के लिए अलग-अलग UAN बनाना पड़ता था, जिससे काफी समय खर्च होता था, लेकिन अब यह प्रक्रिया भी तेज और सरल हो गई है।

अगर आप भी घर बैठे अपना PF खाता ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो EPFO के यूनिफाइड मेंबर पोर्टल पर लॉग इन करें और ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ सेक्शन में जाकर ‘वन मेंबर-वन ईपीएफ अकाउंट (ट्रांसफर रिक्वेस्ट)’ विकल्प पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी भरने के बाद फॉर्म को वेरिफाई करें और OTP दर्ज करके सबमिट कर दें। इसके बाद आपकी ट्रांसफर रिक्वेस्ट वेरिफाई और ऑथराइज की जाएगी और आपका PF बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।

Back to top button
casibomultrabet girişgrandpashabet girişholiganbet girişvaycasino girişjojobetholiganbet girişcasibomcasibom girişvaycasinojojobetgrandpashabetbets10