Chhattisgarh
मुंगेली में एसीबी ने फिर मचाया हड़कम्प…रिकार्ड दुरूस्त के लिए पटवार मांगा घूस..टीम ने रिश्वतखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा
पीड़ित ने आरोपी पटवारी को रंगे हाथ पकड़वाया

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर..ईओडब्लू/ एसीबी की टीम ने मुंगेली जिला में रिश्वरखोर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ हलचल मचाया है। एसीबी सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को एसीबी इकाई बिलासपुर टीम ने मुंगेली जिले के एक रिश्वतखोर पटवारी को 25000रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा है। आरोपी पटवारी का नाम उत्तम कुर्रे है।
रिकार्ड दुूरूस्त करने पटवारी ने मांगा रूपया
सूत्र के अनुसार घटना कुछ इस तरह है। 30 मई को नगर पंचायत बोदरी निवासी टोप सिंह अनुरागी ने एसीबी कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया। टोप सिंह ने बताया कि उसके अलावा भाई और बहनों के नाम पर ग्राम केसली कला मुंगेली में 1.43 एकड़ जमीन है। उसका नाम टोप सिंह लिखा है लेकिन राजस्व रिकार्ड में गलती से तोप सिंह लिखा गया है। इसके अलावा बहन के नाम के आगे पिता के की जगह गलती से पति लिखा गया है। अपना और बहन का रिकार्ड दुरूस्त कराने के लिए जमीन का नक्शा, खसरा ,बी वन लेकर केसली कला पटवारी उत्तम कुर्रे से मिला ।
टोप सिंह ने बताया कि सम्पर्क करने पर पटवारी ने रिकार्ड ठीक करने के लिए 25000 रुपया मांगा। जबकि वह पटवारी को रूपया देना नहीं चाहता है। इसलिए भ्रष्ट पटवारी को पकड़वाना चाहता है। लिखित शिकायत के बाद एसीबी टीम ने अपने स्तर पर लगाए गये आरोप की जांच पड़ताल किया।
टोप सिंह ने कराया आरोपी को ट्रैप
टोप सिंह के लगाए गए आरोप को सही पाए जाने पर ट्रैप की योजना तैयार की गई ।मंगलवार यानि 10 जून को 25 हजार रूपया रिश्वत का रकम देकर टोप सिंह को पटवारी उत्तम कुर्रे के पास भेजा गया। पटवारी ने टोप सिंह को रिश्वत की रकम देने के लिए मुंगेली स्थित अपने सुरी घाट कार्यालय में बुलाया। जैसे ही टोप सिंह ने पटवारी को रिश्वत दिया। एसीबी की टीम ने रंगे हाथ आरोपी को धर दबोचा।
रिश्वत लिए जाने और एसीबी की कार्रवाई से आस पास हड़कम्प मच गया। एसीबी ने पटवारी से रिश्वत का 25 लेते हुए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत अपराध दर्ज किया। समस्त कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर किया गया।
मुंगेली में चौथी बड़ी कार्रवाई
जानकारी हो कि पटवारी उत्तम कुर्रे दाऊपारा जिला मुंगेली का मूल निवासी है। एसीबी ने दावा किया है कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्म चारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। एसीबी ने मुंगेली जिले में 6 माह के भीतर चौथी बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसके पहले एसीबी की टीम ने प्राचार्य मालिक राम मेहर, बाबू हनी शर्मा ,राजस्व विभाग राजस्व निरीक्षक नरेश साहू ,पटवारी सुशील जायसवाल के अलावा पटवारी के सहायक समेत पुलिस विभाग में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजा राम साहू, सहायक को ट्रैप कर कोर्ट में पेश किया है।