छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों में बारिश का कहर.. नर्मदा ने भी मचाई उत्पाद… बादल फटने से 75 की मौत
कहीं पुल पुलिया ध्वस्त तो कहीं कॉलोनी में घुस गया पानी

बिलासपुर… छत्तीसगढ़ राज्य समिति देश के अलग-अलग राज्यों में भारी बारिश के कारण आम जीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है । कहीं पल बहाने की खबर है तो कहीं कालोनियां जलमग्न हो चुकी है।छत्तीसगढ़, हिमाचल, झारखंड और मध्यप्रदेश में मूसलाधार बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।बाढ़, भूस्खलन और हादसों में अब तक 75 मौतें हो चुकी है। शासन ने रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ मे कॉलोनियां जलमग्न
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शनिवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश के चलते हालात बिगड़ गए हैं। अंबिकापुर की पॉश कॉलोनियों से लेकर नीचली बस्तियों तक पानी भर गया है। कुंडला सिटी में 2 से 3 फीट तक पानी भर जाने से कई वाहन डूब गए। सड़कों पर जलजमाव से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। बिलासपुर जिले में भी भारी बारिश के चलते अनजान जीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। यद्यपि सुरक्षा एजेंसी या पूरी तरह से चौकस और तैनात है। ग्रामीण क्षेत्र में भारी बारिश के चलते नदी नाले में तूफान देखने को मिल रहा है। घरों में भी पानी घुस गए हैं।
बादल फटने से तबाही, 75 की मौत
हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी जिलों में शनिवार को बादल फटने की घटनाएं हुईं,। 5 पुल बह गए और कई इलाकों में संपर्क टूट गया है।चंबा में कंघेला नाले पर बना पुल तेज बहाव में बह गया।मंडी की चौहार घाटी में एक वाहन पुल और तीन पैदल पुल बहे।कोरटांग के पास तीन पुलिया और ज़मीन का हिस्सा भी बह गया।
प्रदेश में 20 जून से 4 जुलाई तक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में 75 लोगों की मौत हो चुकी है,। 288 लोग घायल हैं। अकेले मंडी में 14 मौतें बादल फटने की वजह से हुईं, और 31 लोग अब भी लापता हैं। रेड अलर्ट अब भी जारी है।
कुल्लू हादसा: कार खाई में गिरी
हिमाचल के कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे के पास राहनीनाला में एक कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। हादसे में चार लोगों की मौत, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
कोयला खदान धंसी,4 की मौत
झारखंड के रामगढ़ जिले के महुआ टांगरी क्षेत्र में तेज बारिश के कारण अवैध कोयला खदान धंस गई। इस दर्दनाक हादसे में 4 मजदूरों की मौत हो गई और 4 अन्य घायल हैं। राज्य में सोमवार सुबह तक ऑरेंज अलर्ट जारी है।
नर्मदा नदी उफान पर, पुल ढहा
मध्यप्रदेश के मंडला जिले में लगातार तेज बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है। नरसिंहपुर और होशंगाबाद को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना पुल ढह गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।