Big news

CG News: शिक्षिका को हटाने की मांग पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, विधायक भी हुए शामिल

Cg news।बालोद। गुंडरदेही ब्लॉक के बीजाभाठा गांव में रविवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बारिश के बावजूद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने गुंडरदेही-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Cg news।उनकी मांग थी कि प्राथमिक शाला बीजाभाठा में पदस्थ शिक्षिका उषा बोरकर को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए।

इस प्रदर्शन की खास बात यह रही कि ग्रामीणों के समर्थन में कांग्रेस विधायक कुंवर सिंह निषाद भी मौके पर पहुंचे और आंदोलन में भाग लिया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शिक्षिका का व्यवहार न केवल बच्चों के प्रति अनुचित है, बल्कि उनकी पढ़ाई पर भी नकारात्मक असर डाल रहा है।

विरोध के चलते मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और लंबा जाम लग गया।

प्रदर्शनकारी लगातार मांग कर रहे थे कि जब तक शिक्षिका का तबादला नहीं होता, आंदोलन जारी रहेगा।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा की।

आश्वासन दिया गया कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि जब तक लिखित में स्थानांतरण आदेश नहीं दिया जाता, वे अपना आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।

Back to top button