Bilaspur

मन की बात’ में छत्तीसगढ़ की गूंज: बिल्हा की स्वच्छता दीदियों को प्रधानमंत्री ने किया याद…,देश में जमकर चर्चा

बिलासपुर.. जिले की नगर पंचायत बिल्हा ने स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2024–25 में 20,000 से कम आबादी वाले शहरों की श्रेणी में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें संस्करण में बिल्हा की मातृशक्ति की खुले मन से सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिल्हा की महिलाओं को वेस्ट मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी गई  उन्होंने सामूहिक प्रयास से शहर की तस्वीर ही बदल दी है। प्रेरणादायक पहल को राष्ट्रीय मंच पर स्थान मिलने से पूरे छत्तीसगढ़ को गौरव प्राप्त हुआ है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर में ‘मन की बात’ का सामूहिक श्रवण करते हुए कहा कि यह पल पूरे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि बिल्हा की मातृशक्ति ने यह प्रमाणित कर दिया है कि संकल्प, सहभागिता और सेवा भाव से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सभी स्वच्छता दीदियों, अधिकारियों और कर्मचारियों को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

नगर पंचायत बिल्हा में 28 स्वच्छता दीदियाँ और 10 विशेष स्वच्छता कमांडो तैनात हैं, जो पूरे नगर में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, पृथक्करण और खाद निर्माण जैसे नवाचारों के माध्यम से स्वच्छता सुनिश्चित कर रहे हैं। महिलाएँ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं और समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रही हैं।

जानकारी हो कि 17 जुलाई 2025 को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बिल्हा नगर पंचायत को इस उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सफलता को जनभागीदारी और बेहतर कार्यशैली का उदाहरण बताते हुए कहा कि बिल्हा की यह सफलता पूरे प्रदेश के नगर निकायों को नई दिशा और प्रेरणा देगी।

Back to top button