Bilaspur

दहल गया दिल.. नाबालिग बेटी के सामने मौलाना ने गर्भवती पत्नी को जहर पिलाया.. जिन्दा जलाया..चुपचाप दफनाया..और हो गया फरार… कप्तान ने दिया सख्त अदेश

बिलासपुर…बिलासपुर शहर से एक ऐसी वारदात सामने आई है। घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। तालापारा इलाके में रहने वाले मौलाना कारी बशीर पर अपनी गर्भवती पत्नी की निर्मम हत्या का आरोप लगा है। मृतका के परिजनों ने बताया कि उसे गर्म आयरन से जलाया गया, फिर जबरन हार्पिक पिलाया गया, और मौत के बाद शव को चोरी-छिपे फर्जी दस्तावेजों के सहारे मुरादाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया — वह भी बिना पोस्टमार्टम और पुलिस सूचना के।

घरेलू विवाद बना मौत की वजह

दर्दनाक घटना 11 जुलाई की रात उस समय घटी जब मौलाना बशीर का अपनी पत्नी से किसी महिला को लेकर विवाद हुआ। मोहल्लेवालों के अनुसार, बशीर ने अपने भाइयों के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से पिटाई की।, गर्म कपड़ा प्रेस करने वाले आयरन से जलाया। अगले ही दिन 12 जुलाई को हार्पिक जबरन पिला दियाया

10 साल की बच्ची बनी गवाह

घटना की सबसे दर्दनाक बात यह है कि सब कुछ महिला की 10 वर्षीय मासूम बेटी के सामने हुआ। उसने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। , इसके बाद  बशीर ने मजबूरी में महिला को यूनिटी अस्पताल में भर्ती कराया।, लेकिन रात करीब 10:45 बजे महिला की मौत हो गई।

फर्जी कागज़ात बनाकर शव ले गया मुरादाबाद

हत्या को दबाने की नीयत से, आरोपी मौलाना ने अस्पताल से फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र (लामा) तैयार करवाया। 13 जुलाई को बिना किसी पुलिस सूचना के शव को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद ले जाकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान शव का ना तो पोस्टमार्टम हुआ, ना एफआईआर, और ना ही कोई मेडिकल रिपोर्ट।

मृतका के परिजन बोले – ‘हत्या’ है, न्याय चाहिए

मंगलवार को मृतका के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में एसएसपी कार्यालय पहुंचे। मृतका की मां ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा, कि
“हमारी बेटी को मारा गया है। उसकी बच्ची ने सब कुछ देखा है। आरोपी खुलेआम घूम रहा है, हमें न्याय चाहिए।”

एसएसपी का सख्त रुख: जांच के आदेश

एसएसपी रजनेश सिंह ने मामले को गंभीर मानते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी को निष्पक्ष और गहन जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची के बयान और सभी तथ्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब तक की स्थिति

बहरहाल मौलाना आरोपी फरार है। पोस्टमार्टम नहीं हुआ, शव पहले ही जला दिया गया। आरोपी की अब तक  गिरफ्तारी नहीं हुई  है।परिजन और मोहल्लेवासी न्याय की मांग पर अड़े हुए हैं

Back to top button
close