Bilaspur
अवैध पार्किंग के खिलाफ संयुक्त टीम का अभियान…कई वाहन न्यायालय के हवाले..अवैध वेंडरों को पुलिस की सख्त चेतावनी
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला पुलिस अभियान..कई वाहन जब्त

बिलासपुर—शहर के व्यस्ततम मार्गों पर बाजार सजाकर बैठे दुकान संचालकों के खिलाफ पुलिस ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है। पुलिस टीम ने नो पार्किंग, रॉन्ग साइड पार्किंग और अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाकर वाहनों को जब्त किया है। बरामद मोटर सायकल वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल का प्रकरण कायम किया गया। वाहन मालिकों को चेतावनी दी गयी है कि नियम के खिलाफ पार्किंग या दुकान सजाकर बैठने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस कप्तान रजनेश सिंह के आदेश पर जिले में इन दिनों यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे ने बताया कि पुलिस और निगम की संयुक्त टीम ने शहर के मुख्य चौक चौराहो पर अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान चलाया है। इस दौरान वाहनों को जब्त भी किया गया है।
सघन और व्यस्त मार्गों में अनाधिकृत कब्जा कर दुकान सजाने वाले दुकान संचालकों के खिलाफ संयुक्त टीम ने जब्ती कार्रवाई को अंजाम दिया है। संयुक्त टीम ने कार्रवाई सिम्स चौक, गोल बाजार से लेकर गांधी चौक समेत नियमित रूप से भीड़ वाले मार्गो, चौराहो और गोल बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले दुकान संचालकों को निर्देश दिया है कि यातायात बाधा की स्थिति तैयार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान करियारे ने बताया कि अनाधिकृत स्थान पर पार्किंग होने से आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना पड़ता है। यह जानते हुए भी कि व्यस्ततम मार्गों पर मल्टी लेवल पार्किंग की व्यवस्था है। बावजूद इसके लोग गलत जगह पार्किंग कर लोगों के सामने समस्या पैदा कर देते हैं। जबकि कोतवाली चौक के पास मल्टीलेवल पार्किंग को गांधी चौक तरफ से आने वाले वाहनों के लिए निर्धारित किया गया।
इसी तरह सिम्स चौक तरफ से गोल बाजार जाने वाले वाहनों के लिए लखीराम ऑडिटोरियम के पास रिक्त स्थान पार्किंग के लिए है। लोगों ने आग्रह है कि निर्धारित स्थान पर ही वाहन पार्क करें। अन्यथा पार्किंग करने वालों को कठोर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे