ginger garlic paste recipe – अदरक-लहसुन पेस्ट अब नहीं होगा जल्दी खराब: जानिए 5 आसान और असरदार स्टोरेज टिप्स

ginger garlic paste recipe -भारतीय रसोई का कोई भी जायकेदार व्यंजन अदरक-लहसुन पेस्ट के बिना अधूरा माना जाता है। दाल हो, सब्ज़ी हो या फिर कोई स्पेशल करी—इस पेस्ट से न सिर्फ स्वाद में गहराई आती है, बल्कि इसकी खुशबू भी खाने का आकर्षण बढ़ा देती है। मगर रोजाना इस पेस्ट को बनाना समय और मेहनत दोनों मांगता है.
ginger garlic paste recipe -खासकर जब आप ऑफिस, बच्चों या बाकी जिम्मेदारियों में व्यस्त हों। ऐसे में बहुत से लोग इसे एक बार में बनाकर स्टोर करने का तरीका अपनाते हैं, लेकिन परेशानी तब शुरू होती है जब पेस्ट कुछ ही दिनों में काला पड़ने लगता है, बदबू मारता है या स्वाद बदल जाता है।
ginger garlic paste recipe -अगर आप भी इसी समस्या से जूझते हैं, तो अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं। यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसे आसान और कारगर तरीके, जिनसे अदरक-लहसुन पेस्ट को हफ्तों तक ताजा और खराब होने से बचाकर रखा जा सकता है।
ginger garlic paste recipe -पेस्ट को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए आप उसमें थोड़ा सरसों का तेल या रिफाइंड ऑयल मिला सकते हैं। तेल एक नेचुरल प्रिज़र्वेटिव की तरह काम करता है और पेस्ट को ऑक्सीजन के संपर्क में आने से रोकता है, जिससे वह जल्दी काला नहीं पड़ता और फंगल इंफेक्शन भी नहीं होता।
पेस्ट को स्टोर करने के लिए हमेशा एयरटाइट कंटेनर का इस्तेमाल करें। कांच का जार सबसे बेहतर विकल्प होता है, लेकिन अच्छी क्वालिटी का प्लास्टिक कंटेनर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हर बार पेस्ट निकालने के लिए साफ-सुथरी और सूखी चम्मच का उपयोग करें ताकि अंदर किसी तरह की नमी या बैक्टीरिया न पहुंचे। फ्रिज में रखने से इस पेस्ट की शेल्फ लाइफ 2 से 3 हफ्ते तक बढ़ सकती है।
जब पेस्ट बनाएं, उसी वक्त उसमें थोड़ा सा नमक मिलाएं। नमक न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है, बल्कि एक प्रभावी प्राकृतिक प्रिज़र्वेटिव की तरह काम करता है। यह बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है और पेस्ट को लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखता है।
अगर आप बार-बार कंटेनर खोलने से बचना चाहती हैं तो पेस्ट को आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीज करना एक बेहतरीन विकल्प है। जब भी जरूरत हो, एक क्यूब निकालें और इस्तेमाल करें। इससे पेस्ट खराब होने का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
अंत में, पेस्ट बनाते समय साफ-सफाई का ध्यान रखना सबसे जरूरी है। मिक्सर-ग्राइंडर, हाथ, चम्मच और कंटेनर पूरी तरह साफ और सूखे होने चाहिए। थोड़ी सी नमी भी पेस्ट को जल्दी खराब कर सकती है।