Education News- सेवा नियमों के उल्लंघन पर निलंबित किए गए शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की बहाली ,आदेश जारी
सुषमा पांडे, सहायक ग्रेड-3, और भृत्य रश्मि वर्मा व गीता राही को पहले निलंबित किया गया था। इन कर्मचारियों ने 21 अप्रैल को डीईओ अनिल तिवारी के समक्ष उपस्थित होकर अपने कृत्यों पर सफाई दी और बहाली की अपील की।

Education News-सेवा नियमों के उल्लंघन के चलते निलंबित किए गए स्कूल शिक्षा विभाग के तीन कर्मचारियों को आखिरकार बहाल कर दिया गया है। यह फैसला जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी द्वारा गंभीर परीक्षण और कर्मचारियों के स्पष्टीकरण के बाद लिया गया है।
मिली जानकारी मुताबिक तीनों कर्मचारी एक ही शासकीय स्कूल से जुड़े थे और उन पर स्वेच्छाचारिता और सिविल सेवा आचरण नियमों के उल्लंघन का आरोप था।
सुषमा पांडे, सहायक ग्रेड-3, और भृत्य रश्मि वर्मा व गीता राही को पहले निलंबित किया गया था। इन कर्मचारियों ने 21 अप्रैल को डीईओ अनिल तिवारी के समक्ष उपस्थित होकर अपने कृत्यों पर सफाई दी और बहाली की अपील की। अधिकारियों ने उनके जवाब का परीक्षण करते हुए इस बात पर सहमति जताई कि भविष्य में दोबारा ऐसा आचरण न करने की चेतावनी के साथ इन्हें दोबारा पदस्थ किया जा सकता है।
बहाली के बाद सुषमा पांडे और रश्मि वर्मा को कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिल्हा में पदस्थ किया गया है, जबकि गीता राही को पहले की तरह जरहाभाठा स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में तैनात किया गया है।