Chhattisgarh

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव..BJP प्रत्याशी ने कांग्रेस को एक वोट से हराया..राजेश सूर्यवंशी की ताजपोशी

बिलासपुर।जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजे सूरवंशी को जीत मिली है। पूर्णविराम राजेश सूरवंशी ने कांग्रेस प्रत्याशी सप्तगली बारे को एक मत से हराया है।

जीत हासिल करने के बाद सभा से निकले राजेश सुरवंशी ने बताया कि जनता के लिए पार्टी के निर्देशानुसार काम करेंगे ।

जानकारी देते चले कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राजेश सूर्यवंशी को कुल 9 लोगों ने मतदान किया । जबकि सतकली बावरे को 8 लोगों ने वोट दिया है।

राजेश सूर्यवंशी ने कांग्रेस प्रत्याशी सतकली बावरे को मात्र एक वोट से हराया है। बताते चलें कि कुछ देर बाद उपाध्यक्ष पद का चुनाव होगा।

बहरहाल भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक अपना पत्ता नहीं खोला है। लेकिन कांग्रेस की तरफ से स्मृति त्रिलोक श्रीवास श्वास उपाध्यक्ष पद की चुनाव लड़ेंगी

Back to top button