उपमुख्यमंत्री साव और एसएसपी रजनेश ने थामा शहीद परिजनों का हाथ..,गूंज उठा संदेश— बलिदान अमर है”

बिलासपुर… आजादी के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह देशभक्ति और शौर्य की गूंज से भर उठा। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर बिलासपुर जिले के 28 शहीद परिवारों का विशेष रूप से सम्मान किया गया। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने शहीद जवानों के परिजनों को शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से इन वीर परिवारों का अभिनंदन किया।
शहीद जवानों में सनत कुमार महिलागें, अश्वनी प्रधान, चंद्रशेखर कुर्रे, शिवकुमार मरकाम, विशुनदास कुर्रे, देवराज सुरजल, दीपक उपाध्याय, राजेंद्र सिंह, सहलु राम भगत, छात्रधारी जांगड़े, शिवकुमार सिंह, विवेक शुक्ला, अविनाश शर्मा, राजेश पटेल, हरेंद्र प्रसाद, विनोद कौशिक, अमरदीप खालखो, मन्नू लाल सूर्यवंशी और अरविंद मिंज सहित अन्य वीर सपूतों के परिजनों ने सम्मान ग्रहण किया।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन भी किया गया.., उन्होंने शहीद जवानों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की..बताया कि “शहीदों के कारण ही आजादी का यह पर्व संभव हुआ है।”
समारोह के उपरांत पुलिस लाइन चेतना हॉल में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान उन्होंने शहीद परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, अर्चना झा, रामगोपाल करियारे, सीएसपी गगन कुमार, उप पुलिस अधीक्षक मंजुलता केरकेट्टा, भारती मरकाम सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।
यह समारोह न केवल स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बना, बल्कि शहीदों के बलिदान और शौर्य को समर्पित एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी रहा।