छत्तीसगढ़ में वोट चोरी का शक.. कांग्रेस ने किया एलान..राज्यभर में मतदाता सूची की करेंगे जांच”

रायपुर…. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर गड़बड़ियों का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। कांग्रेस ने आशंका जताई है कि चुनाव में मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई। मामले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूरे राज्य में वोटर लिस्ट की गहन जांच का निर्णय लिया है।
पीसीसी ने सभी जिला, शहर, नगर और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों को पत्र जारी कर स्थानीय स्तर पर मतदाता सूचियों के पुनर्निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। पार्टी का कहना है कि गड़बड़ियों को चिन्हित कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी और जरूरत पड़ी तो इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन भी किया जाएगा।
जानकारी देते चलें कि पूर्व कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने दस्तावेजों के साथ भाजपा विधायक राजेश मूणत और संपत अग्रवाल के नाम दो अलग-अलग विधानसभाओं में दर्ज होने के आरोप लगाए थे। उपाध्याय ने यह भी दावा किया कि कई व्यक्तियों के नाम तीन-तीन और चार-चार बार मतदाता सूची में शामिल हैं।
जांच के प्रमुख मुख्य बिंदु
डुप्लीकेट मतदाता – एक ही नाम का मतदाता अलग-अलग वार्डों या क्षेत्रों में दर्ज। फर्जी और अमान्य पते – ऐसे पते जहां कोई निवासरत नहीं, लेकिन नाम दर्ज।एक पते पर थोक में वोटर – छोटे मकान या पते पर बड़ी संख्या में मतदाता। अमान्य तस्वीरें – मतदाता सूची में गलत तस्वीर वाले नाम।फॉर्म-6 का दुरुपयोग – नए मतदाता जोड़ने में नियमविरुद्ध तरीके अपनाना।
कांग्रेस का कहना है कि इन बिंदुओं पर जांच कर चुनावी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। वहीं, राजनीतिक हलकों में इस जांच को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई हैl