
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर—- जिला आबकारी विभाग की टीम ने कोचियों का सुशासन तिहार बरबाद कर दिया है। आबकारी की जिला टीम ने अलग अलग वृत में कार्रवाई कर आधा दर्जन कोचियों को गिरफ्तार किया है। आबकारी टीम ने कार्रवाई के दौरान करीब 110 लीटर देशी महुआ शराब के अलावा करीब साढ़ें पांच किलोग्राम लहान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों को आबकारी की अलग अलग धाराओं के तहत जेल दाखिल कराया है।
प्रभारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने जानकारी दिया कि जिला प्रशासन प्रमुख संजय अग्रवाल के निर्देश और मुखबीर की सूचना पर आबकारी टीम ने कोचियों के खिलाफ अभियान चलाया। सुशासन तिहार के दौरान मिल रही शिकायत के मद्देनजर जिला आबकारी की टीम ने अलग अलग वृत में धावा बोला। टीम को रेड कार्रवाई के दौरान सीपत कोटा तखतपुर वृत्त में अवैध शराब विक्रेताओं पर बड़ी सफलता मिली है।
सहायक आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर ने जानकारी दिया कि सीपत,कोटा, तखतपुर क्षेत्र में कुल 6 ठिकानों पर अलग अलग समय में टीम ने धावा बोला। रेड कार्रवाई कर आधा दर्जन मामलों को दर्ज किया गया। इस दौरान 6 कोचियों की गिरफ्तारी में सफलता मिली है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल है। सभी आरोपियों के ठिकाने से कुल 110 लीटर से अधिक शुद्ध देशी मदिरा के अलावा भारी मात्रा में करीब साढ़े पांच किलोग्राम लहान बरामद हुआ है।
कल्पना राठौर ने जानकारी दी है कि प्रभारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी के दिशा निर्देश में सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ अजमानतीय धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
वृत्तवार पकड़े गए सभी आरोपियों का नाम
1).अंजू वर्मा पति चैन वर्मा निवासी गनियारी कोटा..महिला से के ठिकाने से करीब 25 लीटर महुआ शराब और 300 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया। 2) फूल वाई पति संतोष सिदार निवासी खाड़ा सीपत के यहां धावा बोलकर टीम ने 10 लीटर से अधिक महुआ शराब जब्त किया है। 3) खाड़ा गांव थाना सीपत वृत्त से ही श्याम सिंह के ठिकाने से 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त किया गया। 4) जलसो ग्राम कोना निवासी अरुण वर्मा के ठिकाने से आबकारी टीम ने करीब 50 लीटर महुआ शराब के अलावा करीब 170 किलोग्राम महुआ लहान कब्जे मे लिया है। 5) जलसो में ही टीम ने धावा बोलकर .पप्पू वर्मा क ठिकाने से करीब 10 लीटर हाथ भट्ठी शराब जब्त किया है। 6) इसके अलावा.सुनील जांगड़े निवासी कुआंपाली थाना बिल्हा के ठिकाने से 10 लीटर महुआ शराब समेत करीब 80 किलो ग्राम महुआ लहान टीम ने कब्जे में लिया है।
टीम कार्रवाई पर हौसला आफजाई
प्रभारी आबकारी सहायक उपायुक्त नवनीत तिवारी ने सफल कार्रवाई के लिए टीम के सदस्यों को बधाई दी है। उन्होने कहा कि शराब के अवैध निर्माण और परिवहन के खिलाफ लगातार कार्रवाई होगी। किसी भी सूरत में कोचियों को बख्शा नहीं जाएगा। सभी आरोपियों के किलाफ आबकारी अधिनियम की धारा34(2) 59(क)का प्रकरण दर्ज कर जेल दाखिल कराया गया है।
कार्रवाई में इनका विशेष योगदान
तखतपुर क्षेत्र में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, बिल्हा क्षेत्र में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबि पटेल, आबकारी उप निरीक्षक भूपेंद्र जामरे ने रेड कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी उप निरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला नेतराम बंजारे ने कोटा क्षेत्र में कोचियों को गिरफ्तार किया। ऎश्वर्या मिंज ने सीपत क्षेत्र में कोचियों को धर दबोचा है। इसके अलावा अलग अलग क्षेत्र में कार्यवाही में
मुख्य आरक्षक जनक राम जगत ,सुभाष तिवारी अनिल पांडे जयशंकर कमलेश आरक्षक श्रीकांत राठौर ,प्रभुवन बघेल ,सिद्धार्थ श्रीवास्तव संदीप खलखो जितेन्द्र शर्मा ने भरपूर योगदान दिया है।