Bilaspur

रातभर ताबड़तोड़ चेकिंग – चाकूधारी गिरफ़्तार, नशे में मिले दर्जनभर लोग”

बिलासपुर…शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सकरी पुलिस ने आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया . ।,  दो युवकों को घातक धारदार फैंसी चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीते पाए गए 12 लोगों पर आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

अभियान के दौरान सकरी थाना क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान दो व्यक्तियों से धारदार चाकू बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम –

  1. लक्की पांडे, पिता गोपाल पांडे, निवासी , सकरी
  2. साहिल खान, पिता अकरम खान, निवासी रायपुर

पुलिस ने मौके पर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की।

इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए गए 12 व्यक्तियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

 पुलिस ने कार्रवाई कर राजकुमार वर्मा, रविशंकर साहू, सागर शुक्ला, समीर सरजाल, वैभव शुक्ला, वीरेंद्र ध्रुव, अशोक साहू, राम अवतार यादव, निखिल सूर्यवंशी, सुखदेव साहू, राजू साहू और प्रियांक अग्रवाल को हिरासत में लिया।

पुलिस ने  स्पष्ट किया है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे, ताकि आम जनता को एक सुरक्षित और अपराधमुक्त वातावरण मिल सके।

Back to top button