CG Weather: झमाझम बारिश का दौर जारी,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cg weather।छत्तीसगढ़ इन दिनों मूसलाधार बारिश की चपेट में है। राजधानी रायपुर से लेकर उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ तक झमाझम बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
बुधवार रात से लगातार हो रही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने 28 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।
Cg weather।इनमें से 17 जिलों को ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों को यलो अलर्ट पर रखा गया है, जिससे आने वाले दिनों में हालात और बिगड़ सकते हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।
इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
दूसरी ओर सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, रायगढ़, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं
राज्य में जुलाई के शुरुआती 23 दिनों में औसतन 300 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। केवल 1 से 11 जुलाई के बीच 198.2 मिमी बारिश हुई।
बीते 24 घंटों में 12.1 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। वहीं, तापमान के लिहाज से बिलासपुर 34.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म रहा, जबकि दुर्ग में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री दर्ज हुआ।