Chhattisgarh

CG Vidhansabha : अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर रोक,सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर रोहित व्यास ने आदेश दिनांक से विधानसभा सत्र के अवसान तक जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाशों पर तत्काल प्रतिबंध लगाए हैं।

CG Vidhansabha/जशपुरनगर/ छत्तीसगढ़ विधान सभा की षष्ठम् विधानसभा सत्र 14 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो रहा है।

CG Vidhansabha/जिसमें विधान सभा प्रश्नों तथा ध्यानाकर्षण सूचनाओं का जवाब समय पर शासन को भेजा जाना होता है तथा कई बार विधान सभा प्रश्नों से सम्बधित जानकारी लेकर मंत्रालय, रायपुर जाना होता है।

इस हेतु कलेक्टर रोहित व्यास ने आदेश दिनांक से विधानसभा सत्र के अवसान तक जिले के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के अवकाशों पर तत्काल प्रतिबंध लगाए हैं।

उन्होंने अत्यन्त आवश्यक कार्य होने की स्थिति में अद्योहस्ताक्षकर्ता के पूर्व अनुमति लेकर ही अवकाश पर अथवा मुख्यालय छोड़कर जाने, जिला प्रमुख का अधीनस्थ अमला जिला प्रमुख से अनुमति लेने के पश्चात अवकाश पर जाने के निर्देश दिए हैं।

इसके साथ ही कलेक्टर व्यास ने विधानसभा से संबंधित प्राप्त पत्रों पर त्वारित कार्यवाही करने हेतु अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू को नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुमार कुशवाहा को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं।

Back to top button