crime
CG News-मिठाई खिलाने के बहाने एकांत में ले जाकर रेप का मामला,एक गिरफ्तार

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG News/दंतेवाड़ा। मिठाई खिलाने के बहाने एकांत में ले जाकर रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
CG News-पुलिस के अनुसार जिले के कटेकल्याण थाना में पीडि़ता द्वारा थाने में मंगलवार को आवेदन दिया गया था। जिसमें उल्लेख किया गया था कि वह कटेकल्याण के करसाड़ में गयी थी। इसी दौरान सुरेश बघेल द्वारा उसे झांसा देकर मिठाई खिलाने के बहाने एकांत में ले जाया गया।
CG News-जहां उसके साथ रेप किया गया। इसके उपरांत आरोपी अपने वादे से मुकर गया।
मामले में अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके उपरांत विवेचना शुरू की गई। पुलिस द्वारा आरोपी सुरेश बघेल की पतासाजी की गई। इसके उपरांत घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को बुधवार के दिवस न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उसे न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।