Chhattisgarh

CG NEWS:बलरामपुर में भारी बारिश का कहर: नाले में बहे मां-बेटे, मछली पकड़ने गए एक अन्य की भी मौत, कुल तीन लोगों ने गंवाई जान

CG NEWS:अंबिकापुर [बलरामपुर जिले में पिछले कुछ समय से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारी बरसात के चलते जिले की नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी बीच, जिले से तीन लोगों की मौत की दुखद खबर सामने आई है, जिनमें एक मां-बेटे और मछली पकड़ने गया एक युवक शामिल है
जानकारी के अनुसार, पहली घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में घटी है। यहाँ, एक पहाड़ी कोरवा महिला रजनी कोरवा (45) और उनके 2 साल के बेटे आनंद की एक उफनते नाले में बहने से मौत हो गई। बताया गया है कि रजनी कोरवा अपने पति विशुन कोरवा के साथ अपने मायके रैकैया गांव गई थीं। सोमवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच जब वह अपने बेटे आनंद को लेकर वापस लौट रही थीं, तभी वह बहाव की चपेट में आ गईं
वहीं, जिले के जारगीम गांव से एक और दुखद खबर आई है। यहाँ, मणिशंकर पैकरा नामक व्यक्ति की नदी में डूबने से मौत हो गई। वह मछली पकड़ने के लिए नदी में गए थे, जब यह हादसा हुआ
यह सभी घटनाएं जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश और उसके परिणामस्वरूप नदी-नालों में आए उफान का परिणाम हैं

Back to top button