Chhattisgarh

CG News- जुए के बड़े अड्डे का भंडाफोड़, महानदी किनारे से हिस्ट्रीशीटर और 4 जुआरी धरे गए

आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुल्लू गांव में महानदी के किनारे कुछ लोग बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं

CG News-रायपुर। रायपुर पुलिस ने महानदी के किनारे चल रहे एक जुए के अड्डे पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मौके से एक हिस्ट्रीशीटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस जुए के फड़ को संचालित कर रहा था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हजारों रुपये नकद भी जब्त किए हैं।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिछाई घेराबंदी
आरंग थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गुल्लू गांव में महानदी के किनारे कुछ लोग बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही एक विशेष टीम का गठन किया गया और मौके पर घेराबंदी कर दबिश दी गई। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

हिस्ट्रीशीटर चला रहा था अड्डा
CG News/पुलिस ने मौके से चार जुआरियों – महेंद्र वर्मा, रमेश देवांगन, श्यामलाल लोधी और पुरुषोत्तम जोशी को रंगे हाथों पकड़ा। जब उनसे पूछताछ की गई, तो उन्होंने खुलासा किया कि इस पूरे अड्डे को इलाके का हिस्ट्रीशीटर रोहित यादव संचालित कर रहा था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रोहित यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने ताश के पत्तों के साथ करीब 45,000 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button