ChhattisgarhBilaspur

बिलासपुर में जुए पर बड़ी कार्रवाई: 17 जुआरी गिरफ्तार, 1.13 लाख जब्त

बिलासपुर: कोनी पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सेमरताल में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा मारा। इस दौरान कुल 17 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस ने उनके पास से ₹1 लाख 13 हजार नकद और 52 पत्ती ताश जब्त किए हैं। यह संयुक्त कार्रवाई कोनी और सीपत पुलिस द्वारा की गई।

क्या है पूरा मामला? कोनी थाना पुलिस को 4 जुलाई, 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेमरताल में अंकुश गुप्ता के कृषि प्लाट के खुले स्थान पर कुछ लोग पैसों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

इस सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को अवगत कराया गया, जिन्होंने तत्काल वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

निर्देश मिलने के बाद, थाना कोनी और सीपत पुलिस की टीम ने मिलकर बताए गए स्थान पर छापा मारा। मौके से जुआ खेलते हुए 17 लोगों को पकड़ा गया और उनके पास से 1,13,000 नकद और 52 पत्ती ताश जब्त किए गए।

सभी आरोपियों के खिलाफ छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधि. 2022 के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तार किए गए जुआरी:

पुलिस ने जिन 17 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, उनमें बिलासपुर जिले के सरकंडा, कोनी और कोतवाली थाना क्षेत्रों के निवासी शामिल हैं:

रामभजन साहू (45) – अशोक विहार, सरकंडा

लाला राम साहू (45) – लिंगियाडीह, सरकंडा

दुर्गेश मानिकपुरी (37) – सूर्या चौक, सरकंडा

डोमन राजपूत (37) – सूर्या चौक, सरकंडा

भागवत साहू (42) – सूर्या चौक, सरकंडा

बसंत राजपूत (32) – सूर्या चौक, सरकंडा

रामेश्वर वर्मा (43) – सूर्या चौक, सरकंडा

विनय शर्मा (34) – सूर्या चौक, सरकंडा

मनोज सिंह (38) – सूर्या चौक, सरकंडा

गणेश वर्मा (32) – सूर्या चौक, सरकंडा

प्रतीक यादव (32) – रामायण चौक, सरकंडा

उत्तम देवांगन (35) – चिंगराज पारा, सरकंडा

लक्ष्मण साहू (28) – चिंगराज पारा, सरकंडा

नीरज सोनी (35) – जिरकोना, कोनी

अंकुश गुप्ता (45) – चाटीडीह, सरकंडा

विजेन्द्र मिश्रा (39) – अशोक नगर, सरकंडा

अनिवेश रजक (29) – तेली पारा, कोतवाली

Back to top button